थार कार पर चढ़कर बृजेश तिवारी वाराणसी में करता था लूटपाट, एक इस कांड से पकड़ा गया
Varanasi Crime News: वाराणसी में थार से लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़. कपसेठी पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार कर बाइक और थार गाड़ी जब्त की. जानें अनोखे तरीके से हो रही वारदात का पूरा खुलासा.
ADVERTISEMENT

Varanasi Crime News: वाराणसी की कपसेठी थाने की पुलिस ने लूटपाट के एक अनोखे तरीके का भंडाफोड़ करते हुए हैरान कर दिया है, जिसमें लुटेरे अपनी थार गाड़ी से सड़क पर जा रहे लोगों और उनके वाहनों को निशाना बनाया करते थे. फिलहाल पुलिस ने लुटेरे में से एक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और लूट की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल होने वाली थार गाड़ी को भी जब्त पुलिस ने कर लिया है.
मालूम हो कि दिनांक 8 जुलाई 2025 को वादी रंजीत गुप्ता द्वारा थाना कपसेठी पर एक लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया. जिसमें उन्होंने बताया कि दिनांक 7 जुलाई को वह अपना कार्य समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे. रात लगभग 10 बजे, थाना कपसेठी क्षेत्र के कुरू गांव के पास काले रंग की थार सवार 4-5 अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर जबरन रोक लिया और उनके साथ मारपीट कर उनकी बाइक और बैग छीन लिया.
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कपसेठी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर प्रकरण में कार्रवाई शुरु की गई. वाहन नंबर और प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना में इस्तेमाल की गई थार को कब्जे में लिया गया और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई. लूट/छिनैती करने वाले आरोपी बृजेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
कैसे किया जाता था अपराध
आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर सुनसान स्थानों पर राह चलते अकेले व्यक्तियों को अपनी थार गाड़ी से घेरकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है. विरोध करने पर पीड़ितों के साथ मारपीट की जाती थी. इसके बाद पीड़ित को डरा धमकाकर भेज दिया जाता था.
ये भी पढ़ें: 22 साल की अलका को होटल में ले जाकर मारने वाले साहब बिंद की पूरी कहानी अब खुली, ये केस आपका दिमाग हिला देगा