वाराणसी

फंड न मिलने पर BHU ने रोकी कोरोना जांच, बकाया हैं ₹55 करोड़

कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच केंद्र की मोदी जबकि प्रदेश की योगी सरकार ज्यादा-से-ज्यादा वैक्सीनेशन और कोरोना की जांच पर जोर दिए हुए हैं. कोविड से लड़ाई के नाम पर भारी धनराशि खर्चने का भी दावा किया जा रहा है. वहीं, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कहानी कुछ और ही बयां कर रही है. वाराणसी के IMS-BHU में लगीं कोरोना जांच की दो RT-PCR मशीनें सिर्फ BHU अस्पताल में आने वाले लोगों की ही जांच कर रही हैं. वाराणसी के अन्य अस्पतालों समेत बाकी के 8 जिलों के सैंपलों की जांच को बंद कर दिया गया है.

इसके पीछे की वजह पिछले 2 वित्तीय वर्ष की बकाया राशि 55 करोड़ रुपए के भुगतान का न होना बताया गया है.

क्यों रोकी गई RT-PCR जांच?

कोविड शुरू होने के बाद से IMS-BHU के माइक्रोबायोलॉजी विभाग और वीआरडीएल लैब में RT-PCR मशीनें लगाईं गई थीं. हम लोग तकरीबन 10,000 से ज्यादा टेस्ट कर रहे थे. लेकिन आर्थिक सहयोग कम था. पिछले वित्तीय वर्ष में 45 करोड़ रुपए खर्च हुए जिनमें से केवल 5 करोड़ रुपए मिले. इस वित्तीय वर्ष 15 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं और पूरा बकाया पेंडिंग है. राॅ मटेरियल सप्लाई करने वाले वेंडर्स का हम भुगतान नहीं कर पा रहें हैं. जैसे ही हमारे पास फंड आएंगे तो हम अपनी प्रक्रिया दोबारा चालू कर पाएंगे. सिर्फ BHU अस्पताल में आने वाले लोगों का ही RT-PCR टेस्ट किया जा रहा है. लेकिन वाराणसी के अन्य अस्पतालों में भर्ती और अन्य 7 जिलों चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, मऊ और आजमगढ़ के लोगों का कोरोना टेस्ट नहीं किया जा रहा है.

प्रो. के.के. गुप्ता, सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक

“फंड के लिए कहीं से नहीं मिला आश्वासन”

प्रो. के.के. गुप्ता ने आगे बताया, “स्टेट पॉलिसी के तहत फंड मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा न होने पर प्रतिबंध लगाया गया है. कोविड जांच 50% से भी कम कर दी गई है. सरकार और अन्य संभावित एजेंसी को फंड के लिए लिखा जा रहा है, लेकिन कहीं से अभी तक आश्वासन नहीं मिला है. हमारी अथॉरिटी ने आदेश दिया है कि सिर्फ BHU अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की ही जांच की जाए.”

रिपोर्ट: रौशन जायसवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =

जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? यूपी तक से उन्होंने बता दी अपने ‘मन की बात’ बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं यूपी के बेखौफ बदमाश! एसपी से ही मांग ली 10 लाख की रंगदारी, मचा हड़कंप गोरखपुर की वो ‘पांच खूबसूरत’ जगहें, जहां आपका घूमकर नहीं भरेगा मन UP Weather Update: यूपी में खूब हो रही बारिश, आगे कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का अलर्ट लखीमपुर खीरी: बीच बाजार में आया लंगूर, ठेले पर बैठ खाने लगा अंडा-पराठा, Video वायरल बरेली में हुआ स्वरा भास्कर और फहाद का दावत ए वलीमा, कुछ इस अंदाज में नजर आया स्टार जोड़ा UP Weather Update: बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट, अब फिर IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट मिर्जापुर: बुआ की बेटी को हुआ मामा के लड़के से प्यार, प्रेमी जोड़े की जिद के आगे हारा परिवार तेज हवाओं संग बारिश से गेहूं की फसलों को हुआ भारी नुकसान, किसान परेशान तेज बारिश और ओले…नोएडा में ऐसे बदला मौसम का मिजाज, देखें काशी विश्वनाथ के दरबार में सीएम योगी की सेंचुरी, 6 साल में बनाया ये रिकॉर्ड अयोध्या: जहां विराजेंगे राम लला वह भव्य गर्भगृह लेने लगा आकार, देखें तस्वीरें मौसम में भारी बदलाव, IMD ने जारी किया इन 33 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट UP Tak उत्सव: आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया… अयोध्या में मैथिली ठाकुर ने बांध दिया समा यूपी के ललितपुर में बारिश के साथ पड़े जबर्दस्त ओले, पूरी सड़क पर बिछ गई सफेद चादर कोलकाता में अखिलेश ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव UP Tak उत्सव में केशव मौर्य ने किए ये 3 बड़े दावे, इन्हें सुन टेंशन में आ जाएंगे अखिलेश दूध वाले को देख कोलकाता में बीच सड़क पर रुके अखिलेश, वायरल हुई तस्वीर