वाराणसी में आज मनाई जाएगी देव दीपावली, जानिए कौनसा प्रमुख आयोजन कितने बजे होगा?

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Dev Deepawali 2022: काशी में आज यानी 7 नवंबर को देव दीपवाली मनाई जाएगी. इस बार की देव दीपावली भी खास होने वाली है, जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि काशी के पंचगंगा घाट से 1985 से शुरू हुई यह परंपरा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अब तमाम समितियों के अलावा शासन-प्रशासन स्तर पर इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है.

उल्लेखनीय है कि कार्तिक मास की पूर्णिमा जैसे पावन पर्व के महत्व को तो सभी सनातनी जानते हैं. लेकिन तीनों लोकों से न्यारी काशी में यह पर्व देवताओं की दीपावली के तौर पर यानी देव दिवाली के नाम से मनाते चले आने की परंपरा काफी पुरानी है. देवताओं के लिए सिर्फ एक दीपक जलाने भर जैसा पर्व काशी में एक लोकपर्व और लोक परंपरा का शक्ल ले चुका है.

काशी में आज कितने बजे होगा कौनसा आयोजन?

  • शाम 5:00 से 6:00 तक सभी घाटों पर दीप प्रज्वलन होगा.

  • शाम 5:30 से 6:30 तक दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती होगी.

  • यह भी पढ़ें...

    ADVERTISEMENT

  • शाम 7:00 से 7:30 तक चेत सिंह घाट पर प्रोजेक्शन मैपिंग और लेजर शो होगा.

  • शाम 7:30 से 7:45 तक काशी विश्वनाथ धाम के दूसरी ओर रेत पर क्रीम कोरियोग्राफ्ड आतिशबाजी होगी.

  • ADVERTISEMENT

  • रात 8:00 से 9:40 तक खेत सिंह घाट पर लेजर शो होगा.

  • जाह्नवी तट पर जगमगाएंगे 10 लाख दिए, पूरे वाराणसी जन सहभागिता से जलाए जाएंगे तकरीबन 21 लाख दिए.

  • ADVERTISEMENT

    गंगा घाटों पर 10 लाख दीपक जलाए जाएंगे

    इस बार 7 नवंबर की शाम होते ही काशी के सभी अर्धचंद्राकार 84 गंगा घाट और उसके पार भी 10 लाख दीपक जलाए जाएंगे. इस अलौकिक छटा के गवाह बनने न केवल स्थानीय, बल्कि देश-दुनिया से लाखों की संख्या में सैलानी आएंगे.

    विंध्याचल मंडल की उप निदेशक (पर्यटन) प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि ‘दो वर्षों के अंतराल में बहुत कम संख्या में लोग बाहर निकल पाए थे. अब बड़ी संख्या में पर्यटक वाराणसी आ रहें हैं. गंगा घाटों पर 10 लाख दीपक जलाए जाएंगे. कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और पर्यटन विभाग की तरफ से पहली बार काशी में 3D प्रोजेक्शन मैपिंग शो लाया गया है. जो चेतसिंह घाट पर होगा. इसमें गंगा अवतरण की कथा दिखाई जाएगी और लेजर शो भी शिव स्तुति के साथ होगा.’

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT