फर्रुखाबाद के किसान मेराज हुसैन के खेत में निकला दो किलो का एक आलू, खेती में ऐसा क्या कर दिया?
उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में सब्जियों के राजा आलू का अजब-गजब रूप देखने को मिला है.
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में सब्जियों के राजा आलू का अजब-गजब रूप देखने को मिला है. बता दें कि फर्रुखाबाद में देश की सबसे बड़ी आलू मंडी है. सर्वाधिक कोल्ड स्टोरेज भी यहीं पर हैं. यूपी के इस इलाके मे आलू की खेती सबसे ज्यादा की जाती है. फिलहाल फर्रुखाबाद में आलू की खुदाई का काम चल रहा है. वहीं इस इलाके के किसान ने एक ऐसा आलू पैदा किया है, जिसका वजन दो किलो के करीब है. इस आलू को देखने के लिए आस-पास के लोग भी जुट रहे हैं और अचरज जता रहे हैं.









