सुल्तानपुर में पत्नी की गोद में पति ने तोड़ा दम, इलाज के लिए करते रहे डॉक्टर का इंतजार
Sultanpur News: उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए सूबे की योगी सरकार कई बड़े कदम उठा रही है. मगर फिर भी यूपी…
ADVERTISEMENT
Sultanpur News: उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए सूबे की योगी सरकार कई बड़े कदम उठा रही है. मगर फिर भी यूपी के अस्पतालों से कुछ ऐसे तस्वीरें और खबरें आती रहती हैं, जो दिल को झकझोर कर रख देती हैं. कुछ ऐसा ही मामला सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज से सामने आया है. यहां गंभीर हालत में लाए गए वृद्ध व्यक्ति डॉक्टर को दिखाने का इंतजार कर रहा था. वृद्धा की पत्नी उसके साथ थी. मगर तभी मरीज की हालत बिगड़ी और उसने अपनी पत्नी के हाथों में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि वृद्धा की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई.
डॉक्टर को दिखाने का इंतजार करता रहा वृद्धा
मिली जानकारी के मुताबिक, मुसाफिरखाना के रसूलाबाद निवासी 70 साल के विदेशी नाम का शख्स डॉक्टरों को दिखाने के लिए अपनी पत्नी के साथ राजकिय मेडिकल कॉलेज में आया हुआ था. वृद्धा ओपीडी में डॉक्टरों का इंतजार कर रहा था. मगर इलाज से पहले ही उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. आरोप है कि डॉक्टरों ने मरीज की हालत गंभीर होने के बाद भी उसका समय पर इलाज नहीं किया.
आरिफ के बाद अब सुल्तानपुर के अफरोज-सारस की दोस्ती के चर्चे, यहां भी वापस ले लिया पक्षी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पत्नी के हाथों में तोड़ा दम
बताया जा रहा है कि ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लगी हुई थी. मरीज अपनी पत्नी के साथ अपनी बारी का इंतजार कर रहा था. मगर तभी उसका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया. इस दौरान पीड़ित ने अपनी पत्नी के हाथों में ही तड़प-तड़प पर दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मरीज टीबी के रोग से पीड़ित था.
अब इसकी एक वीडियो क्षेत्र और सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में वृद्ध पत्नी के हाथों पर पत्नी का शव है. वीडियो देखकर लोग अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं. अस्पताल और डॉक्टरों की असंवेदनशीलता देखकर लोग गुस्से में हैं.
ADVERTISEMENT
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने ये कहा
इस पूरे मामले पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर कार्रवाई की जाएगी.
गधी के दूध का साबुन औरत को सुंदर बनाता है? ₹7,000 लीटर बिकता है, जानें इसकी खासियत
ADVERTISEMENT
डॉक्टर ने ये कहा
राजकीय मेडिकल कॉलेज के फिजिशियन डॉ राम धीरेंद्र ने बताया कि जिस वृद्ध की मौत हुई है, वह टीबी रोग से पीड़ित था. उसमें ऑक्सीजन की कमी हो गई थी. पहली नजर में यही मौत का कारण नजर आ रहा है.
ADVERTISEMENT