सुल्तानपुर: ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक की मौत, मूर्ति विसर्जन से लौटते समय हादसा

आलोक श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद भी ट्रैक्टर-ट्राली के हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है. सुल्तानपुर जिले में मूर्ति विसर्जन कर वापस जा रहे लोग हादसे का शिकार हो गए हैं. ट्रैक्टर पलटने से ट्राली में सवार एक युवक की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. वहीं इलाज के लिए घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया है.

बता दें कि सुल्तानपुर जिले में दो दिनों से नगर में माँ दुर्गा की विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई थी. जिसको लेकर बसौढी ग्राम सभा के दर्जन भर से अधिक युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली से सीताकुंड धाम पर माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन कर वापस जा रहे थे. बताया जाता है कि पांचोपीरन के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई. जिसमें ट्राली पर सवार लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस हादसे में मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा दर्जन भर लोगों को चोटें भी आईं हैं.

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिये घायल युवकों को जिला चिकित्सालय भेजा तो वहीं मृतक युवक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. इस घटना के बाद जिले के आलाधिकारी कुछ भी कहने से बचते नज़र आ रहे है.

मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर देख लड़खड़ाए आजम खान, अखिलेश-अब्दुल्ला ने संभाला

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT