लेटेस्ट न्यूज़

मुजफ्फरनगर: 1967 में इटली से आया था ये स्पेशल स्कूटर, आज भी लगती है देखने वालों की भीड़

संदीप सैनी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में इन दिनों एक स्कूटर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. और बटोरे अभी क्यों ना क्योंकि ये स्कूटर मेड इन…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में इन दिनों एक स्कूटर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. और बटोरे अभी क्यों ना क्योंकि ये स्कूटर मेड इन इंडिया नहीं बल्कि मेड इन इटली है. 1967 मॉडल इटली का ये स्कूटर जब नगर की सड़कों पर दौड़ता है तो हर किसी की नज़रे इसी पर आकर रुक जाती है.नगर के एक कार डैंटर सैयद दिलशाद अहमद के पिता मरहूम सैयद अफजाल अहमद ने यह इटालियन स्कूटर 55 साल पहले खरीदा था.

यह भी पढ़ें...