अलीगढ़: प्रिंसिपल ने छात्रों के हाथों से उतरवाया कलावा और माथे से मिटवाया टीका, हो गया हंगामा

अकरम खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि प्रिंसिपल ने छात्रों के हाथों से कलावा और माथे पर से टीका हटवा दिया. छात्रों का ये भी आरोप है कि इस दौरान प्रिंसिपल ने छात्रों से कहा कि यहां तुम लोग सनातनी बनकर आए हो. इसके बाद जिन छात्रों के हाथों में कलावा और माथे पर टीका लगा था, प्रिंसिपल ने सभी को हटवा दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, इसके बाद छात्रों के परिजनों ने कॉलेज में हंगामा किया. पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल रामेश्वर दयाल और एक पीटी टीचर के खिलाफ आईपीसी धारा 323, 505(2) और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. 

हाथों से उतरवा दिया कलावा

दरअसल ये पूरा मामला अलीगढ़ जिले के थाना टप्पल क्षेत्र के कस्बा टप्पल स्थित जमुना खंड इंटर कॉलेज से सामने आया है. यहां पढ़ने वाली छात्रा साक्षी ने स्कूल के प्रिंसिपल रामेश्वर सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है. छात्रा के मुताबिक, वह अपने घर से हाथ में कलावा और माथे पर कुमकुम का टीका लगाकर स्कूल परिसर में पहुंची तो परिसर में मौजूद प्रिंसिपल ने हाथ में कलावा और माथे पर कुमकुम का टीका लगा हुआ देखा. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

छात्रा का आरोप है कि प्रिंसिपल ने उससे कहा कि वह सनातनी बन कर यहां आई है. छात्रा का आरोप है कि इसके बाद प्रिंसिपल ने सनातनी कहते हुए छात्र-छात्राओं के हाथ में बंधे कलावे और छात्राओं के माथे पर लगे कुमकुम के टीके को मिटवा दिया.  

कलावा पहनने और टीका लगाने पर होती है मारपीट

छात्रा का कहना है कि स्कूल प्रिंसिपल उन छात्रों के साथ मारपीट करते हैं, जो माथे पर टीका और हाथों में कलावा बांधकर आते हैं. बता दें कि ये मामला सामने आने के बाद कई छात्रों के परिजनों ने स्कूल में हंगामा किया है और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ADVERTISEMENT

प्रिंसिपल ने ये कहा

qअपने ऊपर लगे आरोपों को प्रिंसिपल रामेश्वर दयाल ने गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि स्कूल प्रेयर में जो छात्र लोहे के कड़े या स्टील के कड़े पहन कर स्कूल में आते हैं, हम छात्रों से उन्हें उतारने के लिए कहते हैं. क्योंकि आपस में लड़ाई होने पर छात्र इससे एक दूसरे को चोट पहुंचा देते हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया

इस मामले की जानकरी देते हुए टप्पल थाने के एसएचओ पंकज मिश्रा ने बताया कि जमुना देवी इंटर कॉलेज में कुछ छात्रों ने अपने साथ अभद्रता व हाथ में कलावा व माथे पर टीका हटाये जाने की शिकायत की है. मामले में केस दर्ज किया जा चुका है. मामले की जांच की जा रही है.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT