लेटेस्ट न्यूज़

कैदी असुरुद्दीन के कांड से हिल गई कानपुर जेल और शहर पुलिस, यहां जो हुआ, उसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी

रंजय सिंह

UP News: कानपुर जेल में बंद कैदी असुरुद्दीन ने ऐसा कांड किया है, जिसने हड़कंप मचा कर रख दिया है.

ADVERTISEMENT

Kanpur, Kanpur news, Kanpur crime, Kanpur police, Kanpur viral news, up news, up crime news, up viral news, कानपुर, कानपुर न्यूज, कानपुर पुलिस, यूपी न्यूज, कानपुर जेल
Kanpur news
social share
google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कानपुर जेल में बंद हत्या का आरोपी कैदी रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया है. कैदी कहां गया? ये किसी को नहीं पता.

मामले का पता तब चला जब जेल में कैदियों की गिनती हुई. उसमें कैदी लापता नजर आया. इसके बाद हड़कंप मच गया. पहले जेल अधिकारियों ने पूरी जेल की जांच की. मगर वह नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने भी कानपुर में उसे खोजा. मगर वह नहीं मिला.

असुरुद्दीन हुआ जेल से गायब

कानपुर की जेल हाई सिक्योरिटी जेल है. इसमें कई मशहूर अपराधियों के साथ-साथ आतंकवादी भी बंद है. इसकी चारों तरफ ऊंची-ऊंची दीवार हैं. कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था है. जैमर लगा हुआ है. इसी के साथ 200 के लगभग सीसीटीवी कैमरे भी आसपास लगे हुए हैं. 

यह भी पढ़ें...

जेल के अंदर और बाहर हर तरफ सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. कानपुर की पुलिस लाइन की दीवार भी लगी हुई है. आसपास हर तरफ पुलिस का पहरा रहता है. फिर भी कानपुर जेल में हत्या के आरोप में बंद कैदी असुरुद्दीन अचानक लापता हो गया. आपको बता दें कि ये कैदी 14 जनवरी 2024 के दिन हत्या के आरोप में जेल में बंद हुआ था. यह कानपुर के चकेरी के ताड़  बगिया इलाके का रहने वाला है. फिलहाल कानपुर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर कोतवाली इंस्पेक्टर सतीश कुमार पांडे ने बताया, जेल की शिकायत पर कैदी की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम उसके घर पर भेजी गई है. कानपुर रोडवेज, रेलवे स्टेशन, हर जगह उसकी तलाश की जा रही है. अभी तक कैदी पकड़ में नहीं आया है. अन्य कैदियों को भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. कैदी को खोजा जा रहा है.

फिलहाल जिस तरह से कानपुर जेल से कैदी गायब हुआ है, उसने जेल की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

    follow whatsapp