लेटेस्ट न्यूज़

युवती संग गंदा काम करने के आरोप में सजा होने वाली थी, ये देख सचिन ने अपने वकील संग किया कांड, झांसी में क्या हुआ?

UP News: यूपी के झांसी में पूर्व चेयरमैन और पूर्व सरकारी वकील रहे शख्स की हत्या की गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है.

ADVERTISEMENT

Jhansi, Jhansi news, Jhansi crime news, Jhansi viral news, up news, up crime, झांसी, झांसी न्यूज, यूपी न्यूज
Jhansi news
social share
google news

UP News: यूपी के झांसी में 3 दिन पहले हुई भाजपा नेता, पूर्व चेयरमैन की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के मामले में मृतक के पड़ोसी को ही पकड़ा है. हत्या की जो वजह सामने आई है, उसने सभी को चौंकाया है.

दरअसल हत्यारोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का पड़ोसी सचिन वर्मा है. उसके खिलाफ कोर्ट में रेप केस दर्ज है. पूर्व सरकारी वकील होने की वजह से वह इस केस की पैरवी कर रहे थे. मगर आरोपी को शक था कि मृतक सही तरह से मुकदमे में पैरवी नहीं कर रहा है. उसे लगता था कि उसे सजा होने वाली है और वह कर्जदार भी हो गया है. ऐसे में उसने अपने वकील को ही मार डाला.

पूरा मामला जानें

ये पूरा मामला झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा से सामने आया था. यहां 62 वर्षीय भान प्रकाश किराए के घर में रहते थे. वह पूर्व में गुरसरांय चेयरमैन भी रह चुके थे और पूर्व सरकारी वकील भी थे. इसी के साथ वह भाजपा के साथ जुड़े हुए थे. 

यह भी पढ़ें...

5 अगस्त को उनका शव घर के अंदर मिला था. उनके पैर भी बंध हुए थे और गले में भी निशान थे. मृतक के दामाद जितेन्द्र वर्मा की तहरीर के आधार पर नवाबाद थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी. जांच में पुलिस ने लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आरोपी तक पहुंच गई.

रेप का आरोपी निकला हत्यारा

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और पूछताछ की. पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सचिन वर्मा निवासी कुरियाना मोहल्ला तालपुरा थाना नवाबाद बताया. पूछताछ में सामने आया कि सचिन वर्मा ने 17 वर्षीय एक लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था और उससे शादी करना चाहता था. मगर उसकी बहन ने उस पर अपहरण का केस दर्ज करवा दिया था. इसके बाद इस केस में रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ ली गईं. इस केस में वह जेल चला गया था. इस केस की पैरवी मृतक वकील कर रहे थे. 

पुलिस के मुताबिक, सचिन ने बताया कि वह केस में लचर पैरवी करते रहे और धीरे-धीरे उससे पैसा लेते रहे. इस वजह से वह कर्जदार भी बन गया. हाल ही में उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट भी जारी हो गया. ऐसे में उसे फिर से जेल जाने का डर था. इसी से नाराज होकर उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर (पुलिस अधीक्षक नगर) ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया, मृतक ब्याज का काम भी करते थे. उसको लेकर भी आरोपी से मृतक का विवाद होता रहता था. आरोपी ने भी ब्याज पर पैसा ले रखा था. ऐसे में आरोपी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

    follow whatsapp