गाजियाबाद में भारी बारिश ने NH-9 पर विजयनगर अंडरपास और रेलवे स्टेशन की सड़क पर लाई 'बाढ़'
गाजियाबाद में भारी बारिश के कारण विजयनगर अंडरपास और रेलवे स्टेशन रोड पर जलभराव हो गया है. IMD ने दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT

दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. शनिवार सुबह से ही गाजियाबाद के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई जिससे शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया. इसका सबसे ज्यादा असर NH-9 पर विजयनगर अंडरपास और रेलवे स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क पर देखने को मिला, जहां 'बाढ़' जैसे हालात बन गए.
कुछ घंटों की बारिश के बाद ही सड़कों पर इतना पानी भर गया कि लोगों और वाहनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. गाड़ियां धीमी रफ्तार से पानी में से गुजरती हुई दिखाई दीं, तो वहीं कई बाइक और स्कूटर बंद हो गए, जिन्हें लोग धक्का देकर ले जाते दिखे. बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश हिस्सों के लिए भारी बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश शुक्रवार देर रात से शुरू हुई है और शनिवार सुबह भी जारी है. गाजियाबाद में भी मौसम के बदले मिजाज ने शहर के बुनियादी ढांचे की पोल खोल दी है, जहां हर बार की तरह इस बार भी जलभराव की समस्या सामने आई है.
यहां नीचे Video में देखिए गाजियाबाद का बारिश में कैसा हो गया हाल