आमिर से अमित बन गया ये शख्स, पत्नी ने बताया था धर्म परिवर्तन को ड्रामा, अब आया ये नया ट्विस्ट
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से पिछले दिनों ऐसा मामला सामने आया, जिसने हर किसी को सकते में डाल दिया. दरअसल यहां रहने वाले…
ADVERTISEMENT
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से पिछले दिनों ऐसा मामला सामने आया, जिसने हर किसी को सकते में डाल दिया. दरअसल यहां रहने वाले आमिर अली ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसकी हिंदू धर्म में आस्था है. इसलिए वह हिंदू धर्म अपनाना चाहता है. आमिर ने इस दौरान डीएम से अपनी सुरक्षा की मांग भी की. मिली जानकारी के मुताबिक, इसके बाद आमिर अली ने अपना धर्म परिवर्तन कर खुद को आमिर अली से अमित माहेश्वरी बना लिया. उसने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म को अपना लिया.
मामले में नया मोड़ तब आया था जब आमिर उर्फ अमित की पत्नी महक उर्फ गुलअफशा ने अपने पति के धर्मपरिवर्तन को ड्रामा बताया. पत्नी गुलअफशा ने कहा था कि मेरे पति आमिर से अमित महेश्वरी इसलिए बनना चाहते हैं, क्योंकि शुभांगी महेश्वरी उनकी एक्स गर्लफ्रेंड है और आमिर से उसका 2014 से रिलेशन चल रहा है. गुलअफशा ने अपने पति के धर्म परिवर्तन को ड्रामा बताया था. पत्नी का कहना था कि आमिर ने ये सब ड्रामा हिंदू लड़की से शादी करने के लिए किया, जिससे उसपर लव जिहाद का आरोप ना लगे.
अब आया एक और नया ट्विस्ट
इस पूरे मामले में अब एक और ट्विस्ट सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, आमिर की पत्नी महक उर्फ गुलअफशा ने अब अपने पति आमिर और उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज का केस दर्ज करवाया है. आमिर की पत्नी ने आमिर और उसके परिवार सहित सात लोगों पर धारा 498A, 420, 323, 504, देहज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3, देहज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 4 के तहत संगीन धाराओं में केस दर्ज करवाया है. ये केस मुगलपुरा थाना क्षेत्र में दर्ज करवाया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
परिवार के साथ फरार है आमिर
मिली जानकारी के मुताबिक, आमिर से अमित बना शख्स फिलहाल अपने पूरे परिवार के साथ फरार है. उसके घर में ताला लगा हुआ है. बता दें कि आमिर से अमित बने शख्स को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई गई थी. फिलहाल अब ये मामला एक बार फिर सुर्खियों में आया है.
ADVERTISEMENT