मुरादाबाद: SSP बंगले के पास हुई बमबाजी-फायरिंग, केस खुलासे के बाद पुलिस ने भी माथा ठोका

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीते शुक्रवार को एसएसपी बंगले से कुछ ही दूरी पर बमबाजी और फायरिंग हुई. रात में एसएसपी बंगले से कुछ ही दूरी पर हुई बमबाजी और फायरिंग की घटना ने हड़कंप मचा दिया था. अब पुलिस ने इस मामले का हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. 

दरअसल पुलिस ने इस मामले में जिन 3 युवकों को अरेस्ट किया है, वह सभी खुद पुलिसकर्मियों के ही बेटे हैं. इनमें से एक के पिता तो खुद इंस्पेक्टर क्राइम हैं. बता दें कि जब से ये मामला सामने आया था, तभी से पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने इस मामले का 36 घंटों के अंदर ही खुलासा कर दिया.

पुलिसकर्मियों के बेटे ही पकड़े गए

मुरादाबाद में सिविल लाइंस क्षेत्र में SSP के बंगले से कुछ ही दूरी पर पर शुक्रवार को देर रात बमबाजी और फायरिंग करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, छह कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया है. इस घटना का पुलिस ने सिर्फ 36 घंटे में ही खुलासा किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अब पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उन्होंने सुतली बम से हमला किया था. इस मामले में पुलिस ने तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि एक आरोपी के पिता ट्रैफिक इंस्पेक्टर हैं तो तीसरे आरोपी के पिता भी पुलिस में हैं. पुलिस ने इन लोगों के पास से अवैध शस्त्र तमंचा और कारतूस-एक चाकू बरामद किया है.

एसपी ने दी ये जानकारी

इस पूरे मामले पर (एसपी सिटी मुरादाबाद) अखिलेश भदोरिया ने बताया, “15 सितंबर की घटना है. कुछ लड़कों का ग्रुप था, जिनकी दूसरे ग्रुप के साथ कुछ बातचीत हुई. इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर सुतली बम से हमला कर दिया. इस मामले ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT