वैलेंटाइन वीक में चढ़ा इश्क का भूत, घर में अकेली प्रेमिका को चॉकलेट देने गया प्रेमी फिर…

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

इन दिनों वैलेंटाइन वीक चल रहा है. वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन यानी नौ फरवरी चॉकलेट डे (Chocolate Day 2023) के रूप में मनाया जाता मनाया जाता है. आज का यह दिन अपने पार्टनर और प्रियजनों के प्रति प्यार जाहिर करने का सबसे अच्छा मौका होता है. वहीं यूपी के कौशांबी में एक प्रेमी को चॉकलेट डे मनाना महंगा पड़ गया. चॉकलेट डे के दिन प्रेमी युवक चॉकलेट लेकर प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. पड़ोसियों ने प्रेमी-प्रेमिका को घर के अंदर बंद कर दिया.

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने प्रेमी युवक को घर के अंदर से बाहर निकला और पूछताछ के बाद उसे थाना ले गई. पुलिस ने पिता के तहरीर पर प्रेमी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया कर जाच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि कोखराज कोतवाली इलाके के एक गांव की रहने वाली युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था. कुछ दिन पहले युवती इलाके के एक गांव में ब्याही अपनी बहन के यहां आ गई. प्रेमिका के बहन के घर जाने से उसका प्रेमी बेचैन हो गया. गुरुवार दोपहर युवक प्रेमिका से मिलने उसकी बहन के गांव चला गया. प्रेमिका घर मे अकेली थी तभी प्रेमी युवक घर अंदर घुस रहा था तो गांव के लोगों ने उसे देखा लिया और घर को चारों तरफ ग्रामीणों ने घेर लिया. इतना ही बाहर से घर के दरवाजे में ताला लगा दिया गया, इसकी सूचना परिजनों को दी गई तो मौके पर पहुंच गए. वहीं मामले की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यह पूरा मामला कौशांबी के चरवा थाना क्षेत्र एक एक गांव का है. जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली एक युवती का गांव के की एक युवक से प्रेम करती है.

वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि जनपद कौशांबी में एक प्रकरण प्रकाश में आया है. एक बालिका ने प्रेमी को अपने जीजा के घर बुलाया था. गांव वालों ने पकड़ लिया था और युवक को थाना को सुपुर्द कर दिया है. बालिका के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जो विधिक कार्रवाई है 164 का बयान कराया जा रहा है. जो साक्ष्य पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

‘मैं दुनिया से जा रही हूं…बच्चों का ख्याल रखना’ -पति को कॉल कर महिला ने लगाया मौत को गले

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT