सीमा हैदर जैसे सचिन के पास आई भारत, वैसे नसरुल्लाह के पास पाकिस्तान चली गई जालौन की अंजू?
पाकिस्तानी युवती सीमा हैदर जैसा ही एक मामला फिर सामने आया है, जिसने हड़कंप मचा दिया है. मगर इस बार एक हिंदुस्तानी लड़की अपने कथित…
ADVERTISEMENT

पाकिस्तानी युवती सीमा हैदर जैसा ही एक मामला फिर सामने आया है, जिसने हड़कंप मचा दिया है. मगर इस बार एक हिंदुस्तानी लड़की अपने कथित प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई है. युवती के पति को अपनी पत्नी के पाकिस्तान पहुंचने की जानकारी खबरों के माध्यम से हुई तो उसके होश उड़ गए.
आपको बता दें कि युवती का नाम अंजू है. उसका संबंध उत्तर प्रदेश के जालौन से बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवती पाकिस्तान में अपने कथित प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने गई है. बता दें कि अंजू और पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह की मुलाकात फेसबुक के माध्मय से हुई थी. दोनों पिछले 2 या 3 सालों से संपर्क में थे. इसी बीच युवती उससे मिलने पाकिस्तान चली गई.
परिवार अपना चुका है ईसाई धर्म
बता दें कि अंजू का ननिहाल जालौन के माधौगढ़ के कैलोर गांव का रहने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक, अंजू का परिवार ईसाई धर्म अपना चुका है. इसलिए ननिहाल पक्ष अंजू के परिवार से संपर्क नहीं रखता है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, जालौन के कैलोर में में अंजू का जन्म हुआ था.
यह भी पढ़ें...
‘पति से बोला था जयपुर घूमने जा रही हूं’
मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू अपने परिवार को बिना बताए पाकिस्तान चली गई. अंजू के पति के मुताबिक, अंजू ने उससे बोला था कि वह जयपुर घूमने जा रही है. पति अरविंद को पत्नी अंजू के पाकिस्तान में होने की जानकारी तब लगी जब उसको मीडिया के जरिए इसकी जानकारी मिली.
अंजू ने अपने पति को ये सब बताया
बता दें कि अंजू अपने पति से लगातार व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बात कर रही थी. मगर जब उसके पति को उसके पाकिस्तान में होने की जानकारी मिली तब उसने अपनी पत्नी से इसके बारे में पूछा. मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान अंजू ने अपने पति को बताया है कि वह लाहौर में है और दो-तीन दिन में वापस लौट आएगी.
पति अरविंद ने उम्मीद जताई है कि उसकी पत्नी वापस भारत आएगी. बता दें कि जब से अंजू के पति अरविंद को ये पता चला है कि उसकी पत्नी अपने कथित प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई है, पति अरविंद कुछ बोल नहीं रहा है. वह सिर्फ इतना ही कह रहा है कि उसे उम्मीद है कि उसकी पत्नी उसके और उसके बच्चों के पास वापस आ जाएगी. बता दें कि अंजू और अरविंद के 2 बच्चे भी हैं. महिला सभी को छोड़कर पाकिस्तान चली गई है. अब देखना ये होगा कि इस केस में आगे क्या सामने आता है.
(संतोष शर्मा और अलीम सिद्दीकी के इनपुट के आधार पर)