हरदोई: जिस युवक के शव पर रो रहा था परिवार! अंत्येष्टि की हो रही थी तैयारी वह जिंदा लौट आया
उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi News) जिले में आज एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है. जब एक युवक का शव घर में रखा…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi News) जिले में आज एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है. जब एक युवक का शव घर में रखा था और परिवार अंतिम संस्कार की तैयारियां कर रहा था, लेकिन जिसे परिवार वाला मृत मानकर उसे अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे वो युवक जिंदा अपने घर वापस लौट आया.









