चंदौली: शराब तस्करी का ऐसा जुगाड़ देख पुलिस भी हैरान! पंजाब से बिहार ले जाने का था प्लान, ऐसे खुली पोल

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने शराब तस्करी के ऐसे मामले का पर्दाफाश किया है.जिस का तरीका जानकर आप हैरान रह जाएंगे. पुलिस ने इस गोरखधंधे का पर्दाफाश करते हुए दो करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है.शराब की इस खेप को पंजाब से हरियाणा होते हुए यूपी के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था.लेकिन चंदौली पुलिस की सतर्कता से इसे यूपी बिहार बॉर्डर पर स्थित बबुरी थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया.पुलिस ने इस शराब तस्करी में शामिल कंटेनर के चालक को गिरफ्तार कर लिया है.जबकि तस्करी के इस खेल को अंजाम देने वाले अन्य लोगों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

बिहार ले जाई जा रही थी शराब

गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए एक अरसा हो गया. लेकिन इस शराबबंदी कानून के लागू होने के साथ ही साथ जो अन्य प्रदेशों से बिहार में शराब तस्करी का सिलसिला शुरू हुआ था वह बदस्तूर जारी है.हालांकि इस शराब तस्करी के गोरखधंधे को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भी कार्रवाई करती रहती है. अगर हम उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर सटे चंदौली जनपद की बात करें तो चंदौली की पुलिस ने अब तक शराब तस्करी के सैकड़ों मामलों का पर्दाफाश करते हुए करोड़ों रुपए की शराब जप्त की है.

इस तरह हो रही थी तस्करी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एक तरफ जहां पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर इनकी धरपकड़ करती रहती है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए यह शराब तस्कर अलग-अलग तरीके भी अपनाते रहते हैं. कभी यह ट्रकों में खुफिया चंद्र बनाकर उसमें शराब की तस्करी करते हैं तो कभी ट्रैक्टर ट्रॉली में लगे ईटों के बीच छुपा कर शराब की तस्करी करते हैं. लेकिन इस बार चंदौली जिले की बबूरी थाना के पुलिस के साथ-साथ सर्विलांस टीम की पुलिस ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के एक ऐसे खेल का पर्दाफाश किया है जो काफी हैरान कर देने वाला है.पुलिस ने कार्गो कंटेनर में छुपा कर ले जा रहे दो करोड़ अट्ठारह लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है जो पंजाब की निर्मित है.

पुलिस ने ऐसे पकड़ा

प्रमुख रूप से बंदरगाहों पर इस्तेमाल किए जाने वाले इन कार्गो कंटेनर में शराब तस्करों ने अंग्रेजी शराब की 12 सौ से ज्यादा पेटियों को छुपा रखा था. कार्गो कंटेनर में छुपाकर शराब के इस जखीरे को हरियाणा उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार ले जाया जाना था.लेकिन मुखबिर की सूचना पर चंदौली में ही इस गोरखधंधे का पर्दाफाश हो गया और पुलिस ने शराब की इस बड़ी खेप को जप्त कर लिया. पुलिस ने तस्करी के खेल में शामिल कंटेनर के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस गैंग के अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी है.

ADVERTISEMENT

वहीं इस मामले पर चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि, ‘थाना बबुरी एसओजी और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक ट्रेलर ट्रक को पकड़ा. इस ट्रक पर दो कार्गो कंटेनर लोडेड थे और सील हो रखे थे. जब उसकी चेकिंग की गई तो कंटेनर के अंदर हमें शराब मिली. जिसमें 1210 पेटियां यानी तकरीबन 11000 लीटर शराब थी. या अंग्रेजी शराब पंजाब से होते हुए वाया हरियाणा-यूपी के अलग-अलग जिलों से होती हुई बिहार ले जाई जा रही थी. इसकी पहले से इंफॉर्मेशन सर्विलांस और स्वाट टीम को थी. जिस पर कार्रवाई की गई.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT