बरेली: व्हाट्सएप के एक मैसेज ने महिला की उड़ाई नींद, लव मैरिज के बाद पति ने दिया तीन तलाक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bareilly News: मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक का दंश अब भी झेलना पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन तलाक (Triple Talaq) का मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर अपने पत्नी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर तीन तलाक दे दिया. अब पीड़िता तीन तलाक के बाद इंसाफ के लिये पुलिस और अधिकारियों के पास गुहार लगा रही है.

पीड़िता की जब थाने में सुनवाई नहीं हुई तो वह तहरीर लेकर बरेली एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल के पास पहुंची. अधिकारी के आदेश पर फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है. पीड़िता ने राष्ट्रीय महिला आयोग से भी मामले की शिकायत की है.

एसएसपी ऑफिस में यूपी तक को अपनी आप बीती बताते हुए पीड़िता ने कहा कि परिवार वालो से बगावत करके डेढ़ साल पहले सिकंदर से लव मैरिज कर ली थी. बाद में परिवार वालों उनका मुस्लिम रीति रिवाज से का निकाह करा दिया लेकिन कुछ ही समय में अलीशा के सपने तब टूट गये. जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाने वाला सिकंदर ने व्हाट्सएप पर 3 तलाक भेज कर उससे रिश्ता खतम कर लिया.अलीशा का आरोप है की उसके पति सिकंदर खान ने रात 12 बजे व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर 3 तलाक दे दिया. अलीशा ने यूपी तक को बताया की शादी में उनके परिवार ने 5 लाख रुपए खर्च किए थे. शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उसका पति दहेज में कार और बुलेट मोटर साइकिल की लंबे समय से मांग कर रहा था. माग ना पूरी होने पर आए दिन उसे मारता पीटता था. रोज-रोज की मारपीट से तंग आ कर कुछ समय पहले वो अपने मायके चली आई थी. जिसके बाद बीती रात 12 बजे अलीशा खान के मोबाइल पर व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया. मैसेज में 3 बार लिखा था कि मैं तुझे तलाक देता हूं.

अलीशा ने इस मामले की शिकायत एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल से और राष्ट्रीय महिला आयोग से की है. वही देहात एसपी राजकुमार अग्रवाल के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि एक महिला किला थाना क्षेत्र की मेरे पास आई थी, जिसने बताया की उसके पति ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर 3 तलाक दे दिया है. इस मामले में किला थाने में पति समेत ससुराल के अन्य लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी केस: 11 नवंबर को अगली सुनवाई, हिन्दू पक्ष दाखिल करेगा जवाब

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT