लेटेस्ट न्यूज़

मिडिल क्लास को राहत! नोएडा के इस अस्पताल में हो रहा सिर्फ 1 रुपये में इलाज, ऐसे उठाएं फायदा

भूपेंद्र चौधरी

UP News: नोएडा में मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली है. यहां के एक अस्पताल में 1 रुपये में इलाज हो रहा है.

ADVERTISEMENT

Noida, Noida news, Noida viral news, up news, नोएडा, नोएडा न्यूज, यूपी न्यूज
Noida news
social share
google news

UP News: नोएडा-एनसीआर में सस्ता इलाज पाना काफी मुश्किल है. बड़े और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों का अच्छा पैसा खर्च हो जाता है. मगर नोएडा के सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल एक नई मिसाल पेश कर रहा है. यहां महज एक रुपये में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज किया जा रहा है. 

बदलते मौसम के बीच जब डायरिया, टाइफाइड और वायरल फीवर जैसी बीमारियों ने लोगों को परेशान कर रखा है, ऐसे समय में यह अस्पताल मिडिल क्लास और गरीब तबके के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यहां हर दिन करीब 3,500 मरीज ओपीडी में इलाज करवाने पहुंचते हैं.

अस्पताल में मौजूद हैं विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम

अस्पताल के सीएमएस डॉ. अजय राणा ने बताया, इन दिनों मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है बावजूद इसके अस्पताल में लगभग हर विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर नियमित रूप से मौजूद रहते हैं. त्वचा रोग विशेषज्ञ, ईएनटी स्पेशलिस्ट और बाल रोग चिकित्सक हर दिन ओपीडी में मरीजों की जांच कर रहे हैं. यहां कई ऑपरेशन भी बेहद कम खर्च में किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की मांग

सीएमएस डॉ. अजय राणा ने आगे बताया, शासन से अस्पताल में कुछ सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की मांग भी की गई है. खास तौर पर हृदय रोग, मस्तिष्क से जुड़ी जटिल समस्याएं और अन्य गंभीर बीमारियों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग की गई है. 

भीड़ को देखते हुए हुआ टोकन सिस्टम लागू

बता दें कि अस्पताल में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए अब टोकन सिस्टम लागू किया गया है. इस के तहत अब रोजाना सिर्फ 100 मरीजों को टोकन जारी किया जाएगा, जबकि कुल 160 मरीजों की जांच की जाएगी. इनमें से 60 मरीज वे होंगे जो अस्पताल में पहले से भर्ती हैं या जिन्हें इमरजेंसी स्थिति में जांच की जरूरत है.  

व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए टोकन का रंग हर दूसरे दिन बदला जाएगा. पहले दिन हरे रंग का टोकन मिलेगा और अगले दिन नारंगी रंग का, जिससे कोई गार्ड या स्टाफ अपने जान-पहचान वालों को बिना नंबर अंदर न भेज सके.

ये भी जानिए

सीएमएस ने जानकारी देते हुए आगे बताया, अस्पताल में सुबह 8 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक पर्ची काटी जाती है और डॉक्टर दोपहर 2 बजे तक मरीजों को देखते हैं. नई व्यवस्था से मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी और उन्हें लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही, 

    follow whatsapp