Ghosi By-election : बड़ी जीत ओर बढ़ी सपा तो गायक डबलू डेंजर ने गाया ऐसा गीत की झूम उठे सपाई
Ghosi By-election Result : इंडिया और एनडीए गठबंधन के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा है घोसी उपचुनाव को सपा का साइकिल चलती दिख रही…
ADVERTISEMENT

Ghosi By-election Result : इंडिया और एनडीए गठबंधन के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा है घोसी उपचुनाव को सपा का साइकिल चलती दिख रही है. फिलहाल उपचुना नतीजे के लिए वोटों की गिनती जारी है. अभी तक 28वें राउंड की काउंटिंग हो चुकी है जिसमें समाजवादी पार्टी के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान पर 35 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है. 28वें राउंड के बाद सपा के सुधाकर सिंह 35,743 वोटों से आगे हो गए हैं. सुधाकर सिंह को जहां 10,7524 वोट मिले हैं तो वहीं भाजपा के दारा सिंह चौहान को 71,781 वोट ही मिल पाए हैं. इसी बीच घोसी के ही निवासी एक युवक ऐसा गाना गया कि सपाई झूम उठे.









