गाजियाबाद में 1 पिता की 5 संतानों में से 3 SC और 2 OBC, आखिर माजरा क्या है?
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता की 5 संतान हैं. चौंका देने वाली…
ADVERTISEMENT
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता की 5 संतान हैं. चौंका देने वाली बात ये है कि 5 में से 3 संतान के पास एससी वर्ग का जाति प्रमाण पत्र है तो वहीं 2 संतानों के पास ओबीसी वर्ग का जाति प्रमाण पत्र है. चौंका देने वाली बात ये भी है कि इन 5 में से एक बेटा राष्ट्रीय पार्टी से निकाय चुनाव में पार्षद का टिकट लेकर चुनाव जीत भी चुका है. मगर अब इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है.
2 बेटे SC और 3 बेटे OBC
दरअसल ये पूरा मामला गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां वार्ड-26 से पार्षद राजकुमार पुत्र गोकलचंद निवासी सुंदर पुरी ने हाल में हुए निकाय चुनाव में जीत हासिल की है. अब उनका जाति प्रमाण पत्र फर्जी होने की शिकायत डीएम से की गई है. आरोप है कि पार्षद राजकुमार ने गलत प्रमाण पत्र लगाया और चुनाव लड़ा. खास बात ये भी है कि ये चुनाव राजकुमार जीत भी गए.
क्या कहा एसडीएम ने
इस पूरे मामले में गाजियाबाद के एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह ने बताया,”विजय नगर वार्ड-26 सुदामापुरी से पार्षद राजकुमार के जाति प्रमाण पत्र की जांच के बाद रिपोर्ट , तहसील स्तर से कराकर जिला स्तरीय कमेटी को भेज दी गई है. तहसील स्तर की जांच में जाति प्रमाण पत्र के किसी भी स्तर पर संदिध या गलत पाए जाने पर ही आगे की जांच जिला स्तरीय कमेटी को भेजी जाती है और जिला स्तरीय कमेटी ही ऐसे मामलो में आगे कोई निर्णय लेती है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एसडीएम ने आगे कहा, फिलहाल तहसील स्तर पर प्रमाण पत्र संदिध पाए जाने पर जांच जिला स्तरीय कमेटी को भेज दी गई है. जिला स्तरीय कमेटी से इस पर आगे कोई निर्णय करेगी. आपको बता दें कि फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT