बागपत: सांप की मौत बनी मिस्ट्री, वन विभाग ने कराया शव का पोस्टमार्टम, केस दर्ज
UP Viral News: उत्तर प्रदेश के बागपत में वन विभाग एक सांप के शव को पोस्टमार्टम करा रहा है. बागपत जनपद मे छपरौली थाना क्षेत्र…
ADVERTISEMENT

UP Viral News: उत्तर प्रदेश के बागपत में वन विभाग एक सांप के शव को पोस्टमार्टम करा रहा है. बागपत जनपद मे छपरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शबका गांव में वन विभाग को 8 जनवरी को सांप को मारने की सुचना मिली थी. जिसके बाद साप को डंडे के साहरे गांव की गाली मे घुमाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो के आधार पर वन विभाग ने सांप के शव को तलाश कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.









