बदायूं में सांड के हमले से बचने के लिए तालाब में कूदा किसान, डूबने से हुई मौत

अंकुर चतुर्वेदी

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

 Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, दातागंज कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले किसान शिवदयाल अपनी फसल की रखवाली करने खेत पर जा रहे थे. इस दौरान उनके ऊपर सांड ने हमला कर दिया. सांड के हमले से बचने के लिए वह पास में स्थित एक तालाब में कूद गए. वहीं तालाब में डूबने से उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच पड़ताल के लिए राजस्व टीम को भी मौके पर भेजा गया है.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि यह पूरी घटना उस वक्त हुई जब किसान शिवदयाल गोवंशों से अपनी फसल की रखवाली करने खेत पर जा रहे थे. तभी अचानक रास्ते में उनके ऊपर छुट्टा सांड ने हमला बोल दिया. सांड के हमले से बचने के लिए वह पास में स्थित एक तालाब में कूद गए. वहीं आज यानी गुरुवार सुबह जब शिवदयाल घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश की गई. इस दौरान उनका शव तालाब में मिला.

प्रशासन ने क्या बताया?

SDM धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर उनके द्वारा राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद जो भी मामला सामने आएगा उसके आधार पर मृतक किसान को शासन व प्रशासन द्वारा दिए जाने वाले मुआवजा और अनुदान पर निर्णय लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT