नजमा की मां को ऐसा पेसमेकर लगाया कि मशीन बाहर लटकी रही! इटावा के इस डॉक्टर से हर कोई सन्न

अमित तिवारी

ADVERTISEMENT

नजमा की मां को ऐसा पेसमेकर लगाया कि मशीन बाहर लटकी रही! इटावा के इस डॉक्टर से हर कोई सन्न
नजमा की मां को ऐसा पेसमेकर लगाया कि मशीन बाहर लटकी रही! इटावा के इस डॉक्टर से हर कोई सन्न
social share
google news

Etawah News: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में नियुक्त रहे हार्ट कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर समीर सर्राफ ने कई मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ तो किया ही, बल्कि कई मरीजों की मौत भी उनकी वजह से हुई है. अभी तक 2 पीड़ित परिवार सामने आए हैं, जिनका कहना है कि डॉक्टर के इलाज के बाद उनके परिजनों की मौत हो गई. इसी के साथ जांच में सामने आया है कि डॉक्टर ने 70 हार्ट मरीजों को ब्रांडेड स्टीकर लगाकर नकली पेसमेकर लगा दिया. इसी के साथ डॉक्टर ने कई मरीजों की सर्जरी करके उनका पेसमेकर निकाला और दूसरे मरीज को लगा दिया.  

बता दें कि करीब 250 मरीज ऐसे हैं, जिनकी जिंदगी के साथ इस डॉक्टर ने खिलवाड़ किया है. ये डॉक्टर क्षेत्र का जाना-माना डॉक्टर था. ऐसे में हर कोई हार्ट संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए इस डॉक्टर के पास ही आता था. बता दें कि अब पुलिस डॉक्टर का पासपोर्ट रद्द करवाने की प्रक्रिया कर रही है. पुलिस जांच में डॉक्टर के खिलाफ कई अहम सबूत मिले हैं तो वहीं जिन परिवारों ने अपने परिजन को डॉक्टर की वजह से खोया है, अब वह भी सामने आकर डॉक्टर के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.

डॉक्टर ने दिए कई परिवारों को दर्द

‘मां को डॉक्टर ने पेसमेकर लगाया और उनकी मौत हो गई’

बता दें कि ऐसे कई परिवार हैं, जिन्होंने अपने परिजनों को इस डॉक्टर की वजह से खोया है. ऐसा ही एक परिवार इटावा शहर का रहने वाला है. इटावा शहर की निवासी कटरा शमशेर खां की रहने वाली नाजमा ने UP Tak से बात की और अपना दर्द बयां किया. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नजमा ने बताया कि, ”उनकी मां नूरबानो को हार्ट अटैक आया था. वह इलाज के लिए सैफई पहुंची थी. उन्होंने अपनी मां को डॉक्टर समीर सर्राफ को दिखाया. उन्होंने हार्ट का ऑपरेशन बताने के साथ पेसमेकर लगाने की सलाह दी. उसके बाद उन्होंने पेसमेकर तो लगा दिया, लेकिन वह आधा-अधूरा लगने से उसकी मशीन बाहर ही रहती थी. हम लोग हार्ट में लगी पेसमेकर की मशीन को टेप से चिपकाते थे. मां को काफी दर्द होता था. करीब 45 दिन बाद ही मां की मौत हो गई. मृतक की दूसरी बेटी सहबनी का कहना है, हम लोग गरीब हैं. बड़ी परेशानी से रुपय जमा करके ऑपरेशन करवाया था. मगर डॉक्टर ने धोखा दिया और मां की मौत हो गई. 

‘4 लाख दिए पर लगा दिया घटिया पेसमेकर’

डॉक्टर से इलाज करवाने के बाद  नजीमा नाम की महिला की भी मौत हुई थी. उनकी बेटी सहबीन ने बताया, पिता दर्जी का काम करते हैं. हम लोग गरीब हैं. मां को हार्ट अटैक आया. हम उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज में लेकर गए. वहां समीर सर्राफ ने उनका इलाज किया. डॉक्टर ने कहा कि आईसीडी मशीन लगानी पड़ेगी. जिंदगीभर ये मशीन काम करेगी. हमने बड़ी मुश्किल से 4 लाख रुपये जमा किए और आईसीडी मशीन डॉक्टर से लगवाई. मगर उन्होंने घटिया पेसमेकर लगा दिया. कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

एसएसपी ने क्या बताया?

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी संजय कुमार ने बताया, “डॉक्टर समीर ने 250 लोगों को घटिया पेस मेकर लगाकर उनकी जान के साथ खिलवाड़ किया था., जिसमें कई लोगों की मृत्यु की बात भी सामने आई थी. पीड़ित कई जिलों से सामने आए हैं.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT