नजमा की मां को ऐसा पेसमेकर लगाया कि मशीन बाहर लटकी रही! इटावा के इस डॉक्टर से हर कोई सन्न
बता दें कि करीब 250 मरीज ऐसे हैं, जिनकी जिंदगी के साथ इस डॉक्टर ने खिलवाड़ किया है. ये डॉक्टर क्षेत्र का जाना-माना डॉक्टर था. ऐसे में हर कोई हार्ट संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए इस डॉक्टर के पास ही आता था.
ADVERTISEMENT

नजमा की मां को ऐसा पेसमेकर लगाया कि मशीन बाहर लटकी रही! इटावा के इस डॉक्टर से हर कोई सन्न
Etawah News: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में नियुक्त रहे हार्ट कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर समीर सर्राफ ने कई मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ तो किया ही, बल्कि कई मरीजों की मौत भी उनकी वजह से हुई है. अभी तक 2 पीड़ित परिवार सामने आए हैं, जिनका कहना है कि डॉक्टर के इलाज के बाद उनके परिजनों की मौत हो गई. इसी के साथ जांच में सामने आया है कि डॉक्टर ने 70 हार्ट मरीजों को ब्रांडेड स्टीकर लगाकर नकली पेसमेकर लगा दिया. इसी के साथ डॉक्टर ने कई मरीजों की सर्जरी करके उनका पेसमेकर निकाला और दूसरे मरीज को लगा दिया.









