चर्चा में आया DM दुर्गा शक्ति नागपाल का ये नया फरमान, कुछ दिनों पहले IAS पति ने दिया था इस्तीफा
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल (DM Durga Shakti Nagpal) ने एक ऐसा फरमान जारी किया है…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल (DM Durga Shakti Nagpal) ने एक ऐसा फरमान जारी किया है जिसकी वजह से एक बार फिर वो चर्चा में आ गई हैं. नए फरमान के मुताबिक बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट के पेट्रोलपंप से किसी वाहन चालक को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा. यदि किसी ने बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट के डीजल पेट्रोल दिया तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. डीएम ने सभी अफसरों को इस नियम को पालन करने के आदेश दिए हैं.
चर्चा में आया डीएम का ये फरमान
दरअसल, बांदा में आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगो की जान जा रही हैं. ज्यादातर ऐसे लोगों की हादसों में मौत हो जाती है जो बगैर हेलमेट और ट्रिपलिंग करके यातायात नियमो की धज्जियां उड़ाते हैं. जिसके लेकर जिला प्रशासन ने चिंता जाहिर की और परिवहन व पुलिस के अधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा की बैठक कर तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई, इसके बाद निर्णय लिया गया. जिला सूचना अधिकारी ऑफिस से जारी प्रेस नोट के मुताबिक डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिले में बढ़ते सड़क हादसों में चिंता जताते हुए तेज गति से वाहन चलाने वालों, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, अनफिट वाहनों, नशे की हालत में ड्राइविंग करने वालो के विरूद्ध कार्रवाई करने के आदेश दिए.
कार्रवाई के भी आदेश
उन्होंने पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि ऐसे लोगो पर अभियान चलाकर ऐसे कार्रवाई की जाए. साथ ही पेट्रोल पंप वालो को निर्देश दिया कि जो भी व्यक्ति बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर न आये उसको पेट्रोल डीजल न दिया जाए. इस फरमान का उद्देश्य यह है कि लोग यातायात नियमो का पालन करने लगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, साथ ही लोगो का जीवन भी बचेगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
डीएम ने बैठक में यह भी निर्देश दिया कि सभी कामर्सियल वाहनों, ट्रक, बस और टैम्पो आदि में पीछे की तरफ रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाएं, उन्होंने PWD के अफसरों को कहा कि जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए साइनेज व ऐज लाइन व ब्रेकर बनवाये जाए. साथ ही सभी ईओ और SDM को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर सड़को में घूम रहे अन्ना गौवंशो को पकड़कर गौशाला में संरक्षित किये जायें, जिससे रात में दुर्घटनाओं को रोका जा सके. साथ ही स्कूल से लगाकर पेट्रोल पंप में लोगो को जागरूक करने के लिए सम्बंधित अफसरों को निर्देश दिए.
पति IAS अभिषेक सिंह ने कुछ दिनों पहले दिया इस्तीफा
बता दें कि पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल चर्चित आईएएस अभिषेक सिंह की पत्नी हैं. आईएएस अभिषेक सिंह ने हाल ही में इस्तीफा दिया है. अभिषेक सिंह ने गुजरात विधानसभा में ऑब्जर्वर की ड्यूटी के दौरान कार के आगे फोटो खिंचवाकर इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया था जिससे काफी चर्चा में आए थे. एक्टिंग के शौकीन अभिषेक सिंह ‘दिल तोड़ के’ सॉन्ग से रातोरात सुर्खियों में आ गए थे. गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला के लिखे और फेमस सिंगर बी प्राक के गाए गाने को टी सीरीज ने जुलाई 2020 में रिलीज किया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT