लेटेस्ट न्यूज़

देवरिया केस: परिवार के खात्मे के 6 दिन बाद घर पहुंचा देवेश, बोला- किसके लिए जियूं

यूपी तक

Deoria News: देवरिया हत्याकांड में मृतक सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश ने पलभर में ही अपना पूरा परिवार खो दिया. देवेश के माता-पिता, बहन…

ADVERTISEMENT

देवरिया केस: परिवार के खात्मे के 6 दिन बाद घर पहुंचा देवेश, बोला- किसके लिए जियूं
देवरिया केस: परिवार के खात्मे के 6 दिन बाद घर पहुंचा देवेश, बोला- किसके लिए जियूं
social share

Deoria News: देवरिया हत्याकांड में मृतक सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश ने पलभर में ही अपना पूरा परिवार खो दिया. देवेश के माता-पिता, बहन और भाइयों की मौत हो गई. बता दें कि इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने देवेश को एक गेस्ट हाउस में रखा हुआ था. देखा जाए तो देवेश का पूरा परिवार ही उजड़ गया है. परिवार में अब सिर्फ देवेश की बहन और एक भाई ही बचा है. इस हत्याकांड के 6 दिन बाद देवेश गांव के उस मकान में आया, जहां मृतक प्रेम चंद्र यादव के पक्ष के लोगों ने बेरहमी से देवेश के परिवार वालों की हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें...