ताजमहल पहुंची क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी, इसकी खूबसूरत तस्वीरें देखिए और जानिए खासियत

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

ICC World Cup 2023 Trophy Reached Taj Mahal: उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को ICC वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी ताजमहल पहुंची. ताजमहल के सामने करीब 1 घंटे तक इस ट्रॉफी को रखकर इसका फोटो शूट और प्रमोशन किया गया. ट्रॉफी को देखने के लिए मौके पर पर्यटकों की भीड़ जमा हो गई. आपको बता दें कि 5 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत हो जाएगी. 12 साल बाद भारत 50 ओवर के विश्व कप की मेजबानी कर रहा है.

अंतरिक्ष में हुई थी ट्रॉफी की लॉन्चिंग

ताजमहल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी के फोटो शूट के लिए परमिशन ली गई थी. परमिशन के बाद ही ताजमहल में वर्ल्ड कप ट्रॉफी का फोटो शूट किया गया है. 2 महीने पहले अंतरिक्ष में ट्रॉफी की लॉन्चिंग की गई थी. अमेरिका की प्राइवेट स्पेस एजेंसी के जरिए बलून की मदद से ट्रॉफी को अंतरिक्ष में भेजा था. 12000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद ट्रॉफी का अनावरण हुआ था. इसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ट्रॉफी को लैंड कराया गया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यह है ट्रॉफी की खासियत

मालूम हो कि इस ट्रॉफी का डिजाइन लंदन में पॉल मार्डसेन ऑफ गार्ड एंड कंपनी ने तैयार किया है. ट्रॉफी का वजन 11 किलोग्राम है. टॉफी की ऊंचाई 65 सेंटीमीटर है और इसे गोल्डन और सिल्वर रंग में रंगा गया है.

ADVERTISEMENT

18 देश का सफर करने के बाद भारत लौटी है ट्रॉफी

आपको बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी 18 देश का सफर करने के बाद भारत लौटी है. अब ट्रॉफी को देश के अलग-अलग शहरों में भ्रमण कराया जा रहा है. ट्रॉफी का टूर 4 सितंबर को खत्म होगा. गौरतलब है कि भारत में अक्टूबर और नवंबर में 46 दिन तक वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT