नोएडा : न्यू ईयर पार्टी में खाने से बीमार हुए 20 टीचर, समोसे में निकला जहरीला कीड़ा
Uttar Pradesh News : नोएडा (Noida News) के एक डिग्री कॉलेज में न्यू ईयर की पार्टी कर रहे 20 अध्यापक समोसे खाने से बीमार हो…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : नोएडा (Noida News) के एक डिग्री कॉलेज में न्यू ईयर की पार्टी कर रहे 20 अध्यापक समोसे खाने से बीमार हो गए. बताया जा रहा है कि सभी टीचर एक साथ बैठकर समोसे खा रहे थे. समोसा खाने अचानक से तबियत बिगड़ गई और सभी फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं. वहीं इलाज करने के लिए सभी लोग कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे. जहां से उन्हें जिम्स के लिए रेफर कर दिया गया है. इस संबंध कॉलेज के प्राचार्य ने मिष्ठान भंडार संचालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. मामले की जानकारी होने के बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों ने जांच के लिए टीम गठित की है.









