चंद्रशेखर को रामपुर जाने से रोका गया, वो बोले- रुकूंगा नहीं, चाहे पुलिस गोली क्यों न चला दे

अभिनव माथुर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Chandrashkehar Azad News: संभल सांसद और सपा के वरिष्ठ नेता शफीकुर्रहमान बर्क को बुधवार को हजारों लोगों ने उनके जनाजे में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान संभल के साथ ही आसपास के जिलों के नेता और विधायक-सांसद की मौजूदगी रही‌. आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद खुद बर्क को श्रद्धांजलि देने संभल पहुंचे. इसके बाद चंद्रशेखर 17 वर्षीय दलित युवक की मौत मामले में उसके परिजनों से मिलने रामपुर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें संभल में ही रोक लिया. मीडिया को बयान देते हुए चंद्रशेखर ने कहा, "मैं आज रामपुर जाने से किसी भी हालत में नहीं रुकूंगा, चाहे मेरे ऊपर पुलिस गोली क्यों ना चला दे."

चंद्रशेखर ने क्या कहा?

रामपुर जाने से रोके जाने पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "अब दलितों की हत्या के लिए अपराधियों की जरूरत ही नहीं है. बल्कि पुलिस ही इसको अच्छी तरह से अंजाम देने लगी है. रामपुर में कुछ गज जमीन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस ने 17 साल के युवक की हत्या की है. मैं उन परिवारों से मिलना चाहता हूं, लेकिन पुलिस की तानाशाही है कि मैं उनसे मिल नहीं सकता हूं."

'मैं पुलिस से लड़ना नहीं चाहता हूं...'

उन्होंने आगे कहा, "मैं पुलिस से लड़ना नहीं चाहता हूं, क्योंकि ये भी किसान परिवारों के लोग हैं. लेकिन सरकार से पूछता हूं कि क्या चंद्रशेखर आजाद अपने उन परिवारों से नहीं मिल सकता है, जिनके साथ खून की होली खेली गई है. उन परिवारों के आंसू पोंछकर उनको न्याय दिलाने का काम करूंगा. मैं आज रामपुर जाने से किसी भी हालत में नहीं रुकूंगा, चाहे मेरे ऊपर पुलिस गोली क्यों ना चला दे."

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या हुआ था रामपुर में?

बता दें कि रामपुर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र का बोर्ड लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. बेकाबू हुए विवाद में हुई फायरिंग में एक दलित युवक की गोली लगने से मौत हो गई. इसके बाद मृतक युवक के परिजनों ने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि युवक की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT