IAS दुर्गा शक्ति नागपाल-SP अंकुर ने 2023 में खूब कसी माफियाओं पर नकेल, मुख्तार अंसारी भी परेशान
दबंग और हमेशा सुर्खियों में रहने वाली आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल जिस-जिस जिले की कमान संभालती हैं, वहां-वहां माफियाओं में हड़कंप मच जाता है.
ADVERTISEMENT

Banda News: दबंग और हमेशा सुर्खियों में रहने वाली आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल जिस-जिस जिले की कमान संभालती हैं, वहां-वहां माफियाओं और अपराधियों में में हड़कंप मच जाता है. अब बांदा जिले को ही देख लीजिए. यहां जिलाधिकारी के पद तैनात दुर्गा शक्ति नागपाल और बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल ने साल 2023 में माफियाओं और अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया है. दबंग डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और अपने सख्त फैसलों के लिए चर्चित एसपी अंकुर अग्रवाल की जोड़ी के चलते बांदा में साल 2023 माफियाओं और अपराधियों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है.









