बांदा में भीषण सड़क हादसा, क्रेन से कुचलकर दो बच्चों की मौत, भीड़ ने किया जमकर बवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के बांदा में एक भीषण हादसे 2 बच्चो की मौत हो गयी, जहां एक क्रेन ने सड़क किनारे बैठे 2 बच्चो को रौंद दिया. हादसे की खबर लगते ही बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी और लोगो ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने वहां से निकलने वाली गाड़ियों में तोड़फोड़ भी किया. सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने मामले को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटनास्थल पर आसपास की कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है. वहीं हादसे के दौरान रास्ते से गुजर रहे बांदा चित्रकूट से सांसद भी जाम में फंस गए. उन्होंने लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया.

मामला अतर्रा थाना के झांसी प्रयागराज हाइवे का है, जहां दोपहर बाद कई लोग सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार क्रेन ने सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर मे पहले पेड़ से टकराया और फिर बगल में बैठे बच्चो को रौंदता हुआ निकल गया. हादसा इतना भीषण था कि शव कई टूकड़ों में भिखर गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हादसे की खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी और आक्रोशित भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया. भीड़ ने वहां से निकल रहे वाहनों में तोड़फोड़ भी शुरू कर दी. कई यात्रियों ने तो भागकर जान बचाई.

सूचना पर पहुँची पुलिस ने लोगो को समझा बुझा शांत कराया. उसी दौरान बांदा से सांसद आरके पटेल भी जाम में फस गए. उन्होंने मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों को शांत कराया और क्रेन ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए. आक्रोशित भीड़ एक दम से बेकाबू हो गयी थी. इस घटना पर DSP आनंद पांडेय ने बताया कि दोपहर बाद एक क्रेन अतर्रा से बांदा की तरफ जा रहा था, जो सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में 2 लड़को के साथ एक्सीडेंट हो गया. दोनों की मौत हो गयी. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शांति व्यवस्था कायम है.

कानपुर: सौतेले बेटे ने 32 दिन बाद कब्र से निकलवाया मां का शव, मामा पर लगाया हत्या का आरोप

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT