शादी में DJ बजता देख काजी ने निकाह पढ़ाने से किया इनकार, बोले- वो मत करो जिससे अल्लाह…
Bahraich News: बहराइच जिले के एक गांव में मुस्लिम युवक का निकाह पढ़ाने पहुंचे काजी ने शादी समारोह में डीजे बजता देख कड़ी नाराजगी जताई.…
ADVERTISEMENT

Bahraich News: बहराइच जिले के एक गांव में मुस्लिम युवक का निकाह पढ़ाने पहुंचे काजी ने शादी समारोह में डीजे बजता देख कड़ी नाराजगी जताई. इसके बाद काजी ने दूल्हा-दुल्हन का निकाह पढ़ाने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि इस तरह का फैशन इस्लामिक रीति रिवाज के खिलाफ है, इसलिए वह यह निकाह नहीं करा सकते. ये सब देख बारात में सन्नाटा छा गया. माहौल की नजाकत भांपते हुए दूल्हे के पिता और उसके बड़े भाई ने भरी बारात में मौलाना से माफी मांगी और ऐसा काम भविष्य में न करने की तौबा की. बाद में काफी मान मनौव्वल के बाद मौलाना ने बारात में लोगों के सामने भविष्य में ऐसा करने पर 5051 रुपये जुर्माना अदा करने की शर्त पर दूल्हा-दुल्हन का निकाह पढ़वाया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है.









