ताजमहल देखने आए पर्यटक की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई, वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई पुलिस

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: ताज नगरी आगरा (Agra Viral Video) से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. नई दिल्ली से आगरा घूमने आए एक पर्यटक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और उसे बुरी तरह पीटा. जानकारी के मुताबिक पर्यटक की कार हमला करने वालों में से एक की कार को छू गई थी. यह घटना सोमवार को हुई और इसका वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. इस घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ताजमहल देखने आए पर्यटक की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई

वायरल वीडियो में बेबस पर्यटक को लाठी और लोहे के डंडों से बुरी तरह पीटा जा रहा है. पर्यटक हाथ जोड़कर दबंगों से जान की भीख मांगता रहा लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजा. वह पर्यटक पर लगातार लाठी-डंडे , लात घूंसे बरसाते रहे. जान बचाने के लिए पर्यटक एक पेठे की दुकान में घुस गया. उसके पीछे दबंग युवक भी दुकान के अंदर घुस आए. बेखौफ दबंग पर्यटक को दनादन पीटने लगे. दुकान के अंदर दुकानदार भी तमाशबीन बन वारदात को बस देखते रहे. वह भी दबंगों को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाए.

जरा सी बात पर लोगों ने खोया आपा

बताया जा रहा है कि दिल्ली का पर्यटक अपनी गाड़ी से फतेहाबाद रोड पर जा रहा था. इसी दौरान आगरा फतेहाबाद मार्ग पर पर्यटक की गाड़ी एक युवक से टच हो गई. इस बात पर युवकों ने पर्यटक को पीटना शुरू कर दिया. दबंग युवकों ने पर्यटक को पहले सड़क पर पीटा. पर्यटक जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागा. भागकर दुकान के अंदर घुस गया. इसके बाद दबंग युवक भी दुकान में घुस आए. फिर क्या कुछ हुआ सब कुछ सीसीटीवी में नजर आ रहा है. मारपीट का शिकार हुआ पर्यटक दिल्ली वापस लौट गया है. पर्यटक ने थाने में शिकायत भी नहीं की है. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने घटना पर संज्ञान लिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई पुलिस

ताजगंज और ताज सुरक्षा थाने थानों की पुलिस पीड़ित की तलाश में लगी हुई है. फिलहाल पुलिस, पीड़ित युवक से कोई संपर्क नहीं कर पाई है. मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अपनी तरफ से थाने में धारा 151 की कार्रवाई कर दी है. वीडियो में दिख रहे लोगों की शिनाख्त कर 5 आरोपियों को पुलिस ने हिरातस में ले लिया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT