आगरा में शादी से पहले दूल्हे ने लड़की वालों के 15 लाख ठगे फिर ऐसा दिमाग लगाया कि सब हैरान!

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बता दें कि यहां एक दुल्हन शादी के सपने संजोए बैठी थी, पर दुल्हन और लगन से पहले दूल्हा फरार हो गया. बता दें कि यह मामला ताजगंज थाना क्षेत्र के देवरी रोड का है. दरअसल, हर्षित यादव नाम के लड़के की लगन-सगाई मैनपुरी के घिरोर से आई थी. मैरिज होम में सभी कार्यक्रम तय समय के अनुसार हो रहे थे. जब लगन का समय आया तो लड़का फरार हो गया.

दूल्हे ने 15 लाख की ठगी की?

लड़की के परिजनों का आरोप है कि शादी के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी की गई है. लड़की के पिता वेद प्रकाश ने कहा कि एक साल पहले लड़की की शादी हर्षित यादव से तय हुई थी. रिश्ता होने के बाद लड़के के परिजनों ने 10 लाख रुपये नगद ले लिए थे और 3 लाख बैंक में ट्रांसफर किए गए थे. 185000 बाइक खरीदने के लिए दिए गए. सगाई से पहले खाना होने के बाद जब सगाई चढ़ाने का समय आया तो लड़के के परिजनों ने लड़के को फरार कर दिया. आरोप है कि लड़के के घर जाकर जब बात की गई तो उन्होंने गुमराह करना शुरू कर दिया.

पुलिस को दी गई सूचना

लड़की पक्ष ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को लिखित में शिकायत दी गई. मामले में जब लड़के पक्ष से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया. तहरीर देने के बाद लड़का पक्ष और लड़की पक्ष के बीच में बातचीत शुरू हो गई. कुछ घंटे की आपसी बातचीत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया. दोनों पक्षों में समझौता होने के कारण थाने में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ.

लड़की के पिता वेद प्रकाश ने समझौता होने से पहले बताया था कि ‘हमने अपनी लड़की की शादी तय की थी हर्षित पुत्र रामसेवक के साथ. यह शादी नवंबर में होनी थी. लगन के प्रोग्राम के लिए हम करीब शाम 8 बजे आगरा पहुंच गए. सारे कार्यक्रम सही हो रहे थे. लगन का समय आया तो लड़के की तीन बहनें, पिता और मां ने लड़के को गायब कर दिया. जब हम उनके घर पहुंचे तो वहां बहाने बाजी शुरू कर दी, बोले कि लड़का अभी आ रहा है. कोई भी सच्ची बात नहीं बताई गई. बात बिगड़ी तब पुलिस को जानकारी दी गई.’

उन्होंने आगे बताया, ‘पुलिस की दो-तीन गाड़ियां आ गईं. हमने रात को 2 बजे थाने में तहरीर दी. करीब 15 लाख रुपये शादी में तय हुए थे. 10 लाख रुपये इन्होंने पहले कैश ले लिया था. तीन लाख रुपये इनके अकाउंट में ट्रांसफर किए थे. चार दिन पहले इन्हें बुलेट बाइक के लिए 1,85,000 रुपये दिए थे. आगरा के देवरी रोड पर बीएस गार्डन में सगाई का प्रोग्राम चल रहा था. लड़के का कहीं दूसरी जगह चक्कर है या नहीं यह सब इसकी छोटी बहन ही बता पायेगी या बड़ी बहन. हमारे साथ धोखा हुआ है. हमारे द्वारा दिए हुए पैसों से इन्होंने एक प्लॉट भी खरीदा है, जो इनके मकान के बराबर में ही है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT