देवरिया में रेलवे ट्रेक से पत्थर उठाकर बॉलिंग की प्रक्टिस कर रहा था दीपक और फिर हो गया ये हादसा
Deoria News: देवरिया रेलवे स्टेशन पर एक युवक को पत्थर से ट्रेन के शीशे पर हमला करने के आरोप में RPF ने पकड़ा. युवक ने बताया कि वह बॉलिंग की प्रैक्टिस कर रहा था. जानें क्या है पूरा मामला और क्या कार्रवाई हुई.
ADVERTISEMENT

तस्वीर में पुलिस की गिरफ्त में दीपक कुमार
Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया (सदर) रेलवे स्टेशन पर ट्रैक से पत्थर उठाकर एक युवक बॉलिंग की प्रैक्टिस कर रहा था. इस दौरान पत्थर का टुकड़ा मौके पर गुजर रही कृषक एक्सप्रेस के AC कोच B-1 की खिड़की पर लग गया. इसकी वजह से कांच के टुकड़े से अंदर बैठे एक यात्री को हल्की चोट पहुंची. इस शिकायत पर RPF ने आरोपी दीपक कुमार को हिरासत में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की है. यह जानकारी RPF इंस्पेक्टर आस मोहम्मदने फोन पर हुई बातचीत के दौरान दी.









