आगरा: तड़के सुबह अस्पताल में लगी अचानक आग, मचा हड़कंप, हॉस्पिटल संचालक समेत 3 की मौत
उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra News) में बुधवार तड़के सुबह 5 बजे आर मधुराज हॉस्पिटल में आग लग गई. हॉस्पिटल में आग लगने के बाद…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra News) में बुधवार तड़के सुबह 5 बजे आर मधुराज हॉस्पिटल में आग लग गई. हॉस्पिटल में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने अस्पताल के एक बड़े हिस्से को अपने चपेट में ले लिया, जिससे पूरे अस्पताल में धुआं भर गया.
आग में दम घुटने से 3 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राजन, उनके बेटा और बेटी हैं. बता दें कि हॉस्पिटल की पहली मंजिल पर डॉ. राजन का घर है, जिसमें वह परिवार के साथ रहते थे.
हॉस्पिटल में अग्निकांड के समय 7 मरीज और 5 कर्मचारी थे, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
हादसे के दौरान इमारत के भूतल पर संचालित अस्पताल में नीचे मरीज भर्ती थे. ऊपर डॉक्टर का परिवार सो रहा था. आग लगने के बाद मरीज तो आनन-फानन में बाहर निकल आए, लेकिन ऊपर सो रहा डॉक्टर का परिवार धुंए के गुबार में फंस गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आग और धुएं में फंसे 4 लोगों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया. हादसे के बाद हॉस्पिटल संचालक डॉ. राजन, उनकी बेटी सिमरन और बेटा ऋषि आग में फंस गए थे. सभी को सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के आपात कक्ष में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई.
अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी पहुंच गए. फायर बिग्रेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग और धुएं में फंसे लोगों को बचाया और आग पर काबू पाया.
आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के चलते अस्पताल में आग लगने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की जांच की जाएगी. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
भदोही दुर्गा पूजा पंडाल आग: दो मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT