सहारनपुर में रात के समय बीमार मां को इलाज के लिए ले जा रहे थे वीरेंद्र, कार गिर गई 11 फीट गहरे गड्ढे में
Saharanpur News: ये सड़क है या स्विमिंग पुल? बीमार मां को हॉस्पिटल लेकर जा रहा था सख्स, रास्ते मे हुआ भीषण हादसा. 11 फिट गड्ढे में समा गई कार. बुलडोजर क्रेन से किया गया रेस्क्यू.
ADVERTISEMENT

Saharanpur News: सहारनपुर के गंगोह नगर पालिका क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. आरोप है कि नगर पालिका ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा एक ग्रामीण परिवार को भुगतना पड़ा. गांव जुखेड़ी निवासी वीरेंद्र अपनी बीमार मां को इलाज के लिए कार से गंगोह ला रहे थे. कार में उनकी पत्नी, बच्चे और भाई भी थे. रात करीब 1 बजे जब उनकी कार डिग्री कॉलेज से गणेश चौक मार्ग पर पहुंची, तो अचानक सड़क पर बने करीब 11 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. हादसा इतना अचानक हुआ कि परिवार संभल भी नहीं पाया. गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए और किसी तरह अपनी जान बचा ली.
कार को क्रेन से बाहर निकाला गया
बताया जा रहा है कि यह गड्ढा नगर पालिका ठेकेदार द्वारा बोरिंग कार्य के लिए खोदा गया था. सबसे बड़ी लापरवाही यह रही कि वहां न तो चेतावनी पट्टी लगाई गई थी और न ही बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई थी. अंधेरे में गड्ढा दिखाई न देने के कारण कार सीधे उसमें समा गई. हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से कार सवार बाहर निकले और बीमार मां को अस्पताल पहुंचाया गया. बुधवार सुबह क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया.
यहां देखें वीडियो:
लोगों का ठेकेदार पर फूटा गुस्सा
घटना के बाद से ही क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते ठेकेदार ने सुरक्षा व्यवस्था की होती तो यह हादसा नहीं होता. उनका आरोप है कि ठेकेदार की घोर लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लोग यह भी कह रहे हैं कि रात के समय इस मार्ग से कोई और वाहन गुजरता तो जानलेवा हादसा होना तय था. ग्रामीणों ने ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे मामले में नगर पालिका प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही को अनदेखा कैसे किया गया?
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: सहारनपुर में 26 से 29 लाख रुपये में खरीदें सरकारी फ्लैट, अगर 60 दिन में किया ये काम तो मिलेगी 5% छूट