सहारनपुर में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत पर थाने पहुंचे पिता को दारोगा ने लॉकअप में किया बंद, उन्हें आया हार्ट अटैक
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत पर थाने पहुंचे पिता को उल्टा ही दारोगा ने लॉकअप में बंद कर दिया.
ADVERTISEMENT

Saharanpur News: सहारनपुर की जनकपुरी थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. महिपुरा निवासी एक परिवार अपनी नाबालिग बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था. आरोप है कि शिकायत करने पहुंचे पिता को दारोगा और चौकी इंचार्ज ने धमकाया और लॉकअप में डाल दिया. परिजनों का कहना है कि इसी दौरान शिकायतकर्ता को हार्टअटैक आ गया. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में बाइक से जिला अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. थाने से पीड़ित को बाइक पर बिठाकर ले जाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी शुक्रवार सुबह सामान लेने दुकान पर गई थी. रास्ते में गली के ही एक युवक ने उससे अश्लील कमेंट किए. विरोध करने पर आरोपी ने किशोरी के साथ मारपीट और अभद्रता शुरू कर दी. शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग और किशोरी का पिता मौके पर पहुंचा. जब पिता ने विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें भी धमकाते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की चेतावनी दी.
परिवार का कहना है कि आरोपी पहले भी किशोरी से अश्लील हरकत कर चुका है. घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने हिम्मत दिखाकर थाने में तहरीर दी. लेकिन वहां मौजूद दारोगा और चौकी इंचार्ज ने उल्टा पिता-पुत्र को धमकाते हुए लॉकअप में डाल दिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने महिला को भी बंद करने की धमकी दी. इसी बीच पिता की तबीयत बिगड़ी और उन्हें हार्टअटैक आ गया.
यह भी पढ़ें...
पीड़िता पिता ने अपस्ताल में ये बताया:
बेटे ताबिश का आरोप है कि उसने बार-बार पुलिस से कहा कि पिता हार्ट और बीपी के मरीज हैं, लेकिन पुलिस ने अनसुनी की. किसी पुलिसकर्मी ने मदद तक नहीं की. हार्ट अटैक आने पर बेटे ने ही बाइक से पिता को जिला अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. ताबिश ने बताया कि थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे पूरे मामले की सच्चाई साबित कर सकते हैं. उसने कहा कि 'हम केवल इंसाफ चाहते थे, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के दबाव में हमें ही प्रताड़ित किया.' उसने आरोप लगाया कि SSI और चौकी इंचार्ज राकेश ने पूरे परिवार को धमकाया.
वहीं, एसपी सिटी व्योम बिंदल का कहना है कि थाने में दो पक्ष आपसी झगड़े को लेकर आए थे. इस दौरान एक पक्ष के व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई. उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. जांच में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या सामने आई है. पुलिस पर लगाए गए अभद्रता के आरोपों की जांच कराई जा रही है और तथ्य सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी.