19 साल पहले हापुड़ से लापता सत्यम राय रामपुर से समीर बन लौटा, धर्म बदलने की कहानी में कई ट्विस्ट
Rampur News: रामपुर जिले से धर्मांतरण का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, 19 साल पहले हापुड़ से लापता हुए युवक का रामपुर में धर्मांतरण कराया गया था. खबर में आगे पूरी कहानी जानिए.
ADVERTISEMENT

Rampur News
Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से धर्मांतरण का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, 19 साल पहले हापुड़ से लापता हुए युवक का रामपुर में धर्मांतरण कराया गया था. यह मामला तब रामपुर में काफी सुर्खियों में रहा था. इस मामले में शाहबाद कोतवाली में राशिद नाम के एक शख्स के खिलाफ धर्मांतरण का मामला दर्ज हुआ था. राशिद की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर्मांतरण के आरोपी राशिद को एक अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिए है. खबर में आगे पूरा मामला विस्तार से जानिए.









