लेटेस्ट न्यूज़

रामपुर में सुनसान घर से मिला सांपों का जखीरा, इतने सारे Dangerous Snake देख फैली दहशत

आमिर खान

Rampur News: रामपुर के एक सुनसान घर में जो दिखा, उसने हर किसी को हैरान कर दिया. लोग सोच रहे थे कि घर बस खंडहर बन चुका है, लेकिन वहां किसी और ने अपना ठिकाना बना लिया था सांपों ने!

ADVERTISEMENT

Representative Image
Representative Image
social share

Rampur News: रामपुर के एक सुनसान घर में जो दिखा, उसने हर किसी को हैरान कर दिया. लोग सोच रहे थे कि घर बस खंडहर बन चुका है, लेकिन वहां किसी और ने अपना ठिकाना बना लिया था सांपों ने! जब वन विभाग को सूचना मिली और टीम पहुंची, तो नजारा डराने वाला था. घर में एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 10 सांप थे, जिनमें दो खतरनाक कोबरा और आठ रैट स्नेक शामिल थे. यह देखकर लोगों में दहशत फैल गई.

यह भी पढ़ें...