कौन है इंजीनियरिंग छात्र लारेब हाशमी जिसने प्रयागराज में चापड़ से बस कंडक्टर का काटा गला?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में तब सनसनी मच गई जब लारेब हाशमी नामक इंजीनियरिंग के छात्र ने चापड़ से बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के गले और हाथ पर वार कर दिया. खबर में आगे जानिए कौन है लारेब हाशमी?
ADVERTISEMENT
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में तब सनसनी मच गई जब लारेब हाशमी नामक इंजीनियरिंग के छात्र ने चापड़ से बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के गले और हाथ पर वार कर दिया. बताया जा रहा है कि किराए को लेकर उपजे विवाद के बाद लारेब ने बस कंडक्टर हरिकेश पर वार किया. फिलहाल बस कंडक्टर का इलाज चल रहा है. वहीं, आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर हमला करने का कारण भी बताया है.
पुलिस की गोली से लारेब हुआ घायल
आपको बता दें कि जब पुलिस लारेब के पास से चापड़ बरामद करने के लिए गई तब उसने कथित तौर पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में लारेब के पैर में गोली लगी. फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
कौन है लारेब हाशमी?
मिली जानकारी के अनुसार, लारेब हासमी पुत्र मोहम्मद यूनुस हाजीगंज सोरांव का रहने वाला है और प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है. उसका टिकट के पैसे को लेकर कंडक्टर से विवाद हुआ था. इसी के चलते उसने कंडक्टर पर हमला किया. इंजीनियरिंग के छात्र के पिता अपने गांव में पोल्ट्री फार्म चलाता है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी छात्र को अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
प्रयागराज जिले के सिविल लाइंस से करछना जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा में यात्रा कर रहे इंजीनियरिंग के छात्र लारेब हाशमी और बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के बीच किराए को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर धारदार चापड़ से हमला कर दिया. इंजीनियरिंग के छात्र लारेब हाशमी के चपड से हमले के बाद बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के गर्दन और हाथ पर चोट लग गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि जब बस प्रयागराज नैनी के इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट के सामने पहुंची थी उसी समय आरोपी छात्र ने कंडक्टर पर हमला किया था. जब तक बस में मौजूद दूसरे छात्र और चालक कुछ समझ पाते तब तक छात्र बस से उतर कर कॉलेज के अंदर घुस गया. दावा किया जा रहा है कि कॉलेज की तरफ भागते समय लारेब ने ‘जमात अभी जिंदा है…अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाया. सोशल मीडिया पर आरोपी इंजीनियरिंग ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें बस कंडक्टर पर हमला करने का उसने कारण बताया.
लारेब के अनुसार, बस कंडक्टर ने मुसलमानों को लेकर कुछ गलत बोला था इसलिए उसने हमला कर दिया. यही नहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आरोपी इंजीनियरिंग छात्र यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी नाम ले रहा है. इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT