कौन है इंजीनियरिंग छात्र लारेब हाशमी जिसने प्रयागराज में चापड़ से बस कंडक्टर का काटा गला?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में तब सनसनी मच गई जब लारेब हाशमी नामक इंजीनियरिंग के छात्र ने चापड़ से बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के गले और हाथ पर वार कर दिया. खबर में आगे जानिए कौन है लारेब हाशमी?
ADVERTISEMENT

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में तब सनसनी मच गई जब लारेब हाशमी नामक इंजीनियरिंग के छात्र ने चापड़ से बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के गले और हाथ पर वार कर दिया. बताया जा रहा है कि किराए को लेकर उपजे विवाद के बाद लारेब ने बस कंडक्टर हरिकेश पर वार किया. फिलहाल बस कंडक्टर का इलाज चल रहा है. वहीं, आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर हमला करने का कारण भी बताया है.









