प्रयागराज के युवक ने शादी के बाद मस्ती के लिए वियाग्रा की ओवरडोज से कर लिया था अपना ये हाल
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के पाठकों की प्रिय वेबसाइट यूपी तक ने एक नई श्रृंखला की शुरुआत की है. इस नई श्रृंखला के तहत हम…
ADVERTISEMENT

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के पाठकों की प्रिय वेबसाइट यूपी तक ने एक नई श्रृंखला की शुरुआत की है. इस नई श्रृंखला के तहत हम आपको बीते दो सालों की उन खबरों से फिर से रूबरू करवाएंगे, जो जमकर चर्चा में रही थीं. इसी कड़ी में उस खबर का जिक्र करते हैं जो काफी दिन तक सुर्खियों में बनी रही थी. दरअसल, पिछले साल जून के महीने में 28 वर्षीय एक युवक ने जानकारी के अभाव में अपनी जिंदगी खतरे में डाल दी थी. बता दें कि जोश से लबरेज युवक ने शादी के बाद सेक्स वर्धक दवा (वियाग्रा) का ओवर डोज ले लिया था. युवक के इस एक कदम से उसके जीवन में भूचाल आ गया था. हालांकि, डॉक्टरों ने उसका सफल ऑपरेशन कर उसे बहुत हद तक सामान्य तो कर दिया पर समस्या ऐसी पैदा हो गई जिससे शायद वो अब जीवन भर जूझता रहेगा.
अब जानिए पूरा मामला
शादी के चंद दिनों बाद मैरिड लाइफ को रोमांटिक बनाने के लिए युवक के कुछ दोस्तों ने एक्सपर्ट बन उसे सलाह देनी शुरू की. युवक ने आंख मूंदकर उनपर भरोसा कर लिया. पहले तो दोस्तों ने वियाग्रा को 25-30 मिलीग्राम खाने की सलाह दी. फिर उन्होंने युवक के दिमाग में फितूर भरे और उसे डोज बढ़ाने की सलाह दे दी. उत्साही युवक ने सीधे 200 ग्राम का सेवन कर लिया.
फिर बिगड़ी हालत
इधर युवक की हालत बिगड़ गई. 20 दिन बाद भी उसका निजी अंग नॉर्मल नहीं हुआ. यही नहीं युवक को फिजिकल रिलेशन से जुड़ी दूसरी परेशानियां भी हो गईं. पत्नी ने उसकी ये हालात देख उसे छोड़कर मायके चली गई. किसी तरह ससुराल वालों ने बहू को वापस बुलाया. पत्नी ने पति को अस्पताल में भर्ती कराया पर उसकी हालत देख उसे वहीं छोड़कर फिर चली गई.
यह भी पढ़ें...
ऑपरेशन के बाद आई ये नई समस्या
ऑपरेशन के बाद युवक नॉर्मल तो हो गया पर उसका गुप्तांग नॉर्मल नहीं हो पाया. डॉक्टरों ने तब बताया था कि उसे अब लंगोट या सपोर्टर पहनकर रहना पड़ेगा. इस केस को डॉक्टरों ने चुनौती के रूप में लिया और दुर्लभ पेनाइल प्रोस्थेसिस ऑपरेशन कर उसे मानो नई जिंदगी दे दी.
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल (एसआरएन) में यूरोलाजी विभाग के डाक्टरों की टीम ने करीब ढाई घंटे तक आपरेशन कर उसे बचा लिया. ऐसा ऑपरेशन चिकित्सा जगत में दुर्लभ माना जाता है. इस ऑपरेशन के बाद अब नपुंसकता से परेशान लोगों के लिए नई उम्मीद भी जग गई है.
डॉक्टरों की सलाह लेकर लें ऐसी दवाएं
डॉक्टर ने इसका कारण बताते हुए कहा कि युवक ने वियाग्रा की 200 मिलीग्राम डोज ले ली थी. आमतौर पर यह 25 से 30 मिलीग्राम लेनी चाहिए, वह भी डाक्टरों की सलाह पर ही. ऑपरेशन के दौरान युवक के गुप्तांग में पेनाइल प्रोस्थेसिस प्रत्यारोपित किया गया. इसे दिल्ली से मंगाया गया था. इसकी कीमत 35 हजार रुपये है.