‘पढ़ाई के लिए जमीन तक बेची मगर सिपाही बनने के बाद पत्नी बदल गई’, गुमसुम रहने लगा पति, जानें

आनंद राज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Prayagraj News: प्रयागराज के सफाईकर्मी आलोक मौर्य और पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. ज्योति और आलोक के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है तो वहीं दोनों एक दूसरे के खिलाफ अब कानून का सहारा भी ले रहे हैं. इस केस के सामने आने के बाद अब ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें पति अपनी पत्नी की पढ़ाई लिखाई छुड़वा रहे हैं. तो वहीं कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें पढ़ाई लिखाई और नौकरी के बाद पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आ गई.

ताजा मामला प्रयागराज से 50 किलोमीटर दूर मेजा के जरार गांव से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले रविंद्र कुमार प्राइवेट नौकरी करते हैं तो वहीं उनकी पत्नी यूपी पुलिस में सिपाही है. पीड़ित पति रविंद्र कुमार का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी को खूब पढ़ाया लिखाया और उसको सपोर्ट किया. जब उसे उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही की नौकरी मिल गई तो वह दूरी बनाने लगी. पत्नी के इस व्यवहार से पति इतना आहत हुआ है कि वह अब गुमसुम सा रहने लगा है.

नौकरी लगते ही रिश्तों में आ गई दरार

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के मेजा के रहने वाले रविंद्र कुमार की शादी साल 2017 में हुई थी. शादी के 1 साल तक पति-पत्नी के बीच बहुत प्यार था. पति अन्य प्रदेश में प्राइवेट जॉब करता था तो  वहीं पत्नी घर में रहकर पढ़ाई और सरकारी परीक्षा की तैयारी करती थी. मिली जानकारी के मुताबिक, शादी के 1 साल बाद ही पत्नी का नाम यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर आ गया. इसके बाद से ही पति-पत्नी के रिश्तों में दराद आने लगी.  

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: ‘जूती बनाकर रखूंगा ना कि ज्योति मौर्य’, कन्नौज में पति ने छुड़वा दी पत्नी की पढ़ाई

पत्नी को पढ़ाने के लिए जमीन तक बेच दी

पीड़ित पति रविंद्र का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी के लिए सब कुछ किया. उसकी हर जरूरत पूरी की. पुलिस की तैयारी से पहले उसकी डाइट समेत पढ़ाई लिखाई संबंधित हर चीज का ध्यान रखा. किसी भी चीज में कोई परेशानी ना आए इसके लिए जमीन तक बेच दी. 

पति ने ही करवाई ग्रेजुएशन की पढ़ाई

पीड़ित पति रविंद्र का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी को ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक करवाई. पीड़िता पति का आरोप है कि जैसे ही पत्नी का नाम यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर आया, उसके व्यवहार में परिवर्तन आने लगा.

ADVERTISEMENT

पति रविंद्र का कहना है पत्नी का सलेक्शन होने के बाद मैं उसका हर काम करता था. उसे किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखता था. मगर धीरे-धीरे पत्नी के व्यवहार में काफी परिवर्तन आने लगा और चीजे बदलनी शुरू हो गई. पत्नी ने घर छोड़ दिया है और वह जहां नौकरी कर रही है वहीं रह रही है.

‘मैं न्याय चाहता हूं’

पीड़ित पति रविंद्र का कहना है कि मैं सिर्फ और सिर्फ न्याय चाहता हूं.मेरी पत्नी अगर मेरे पास वापस आ जाएगी मैं सब कुछ भूल कर उसे फिर से अपने पास रख लूंगा. रविंद्र की मां ने रोते हुए कहा कि हमने उसे बहू नहीं अपनी बेटी की तरह रखा था. लेकिन हमारी बहू रेशमा ने ऐसा किया, जो हम सोच भी नहीं सकते.

ADVERTISEMENT

क्या कहा पत्नी रेशमा ने

इस पूरे मामले पर महिला सिपाही और रविंद्र की पत्नी रेशमा ने यूपीतक के साथ फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि मेरे पति के द्वारा जो भी आरोप लगाए गए हैं वह सभी गलत हैं. पति ने कई बार मुझे मारा भी है. मैंने कभी ये सब बाते किसी से नहीं बताई. 

जब महिला सिपाही से पूछा गया की क्या आप अपने पति के पास वापस जाएगी? तो महिला सिपाही रेशमा ने कहा कि पति ने मुझे जो इतनी बदनामी दे दी है, क्या वह मेरी इज्जत मुझें वापस दिला सकेंगे. अगर हां तो मैं उनके पास वापस चली जाऊंगी. फिलहाल ये मामला भी चर्चा में बना हुआ है.

बता दें कि पत्नी रेशमा फिलहाल गाजीपुर में तैनात है. गाजीपुर एसपी ने इस मामले में एक टीम गठित कर दी है. टीम ने पति-पत्नी और परिजनों को 13 जुलाई को बुलाया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT