कौन हैं मनीष दुबे, जिनके कारण PCS ज्योति मौर्य और उनके पति के रिश्तों में आई खटास!
Jyoti Maurya News: उत्तर प्रदेश की PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति का विवाद कुछ ऐसे शुरू हुआ कि अब वह थमने का नाम…
ADVERTISEMENT

Jyoti Maurya News: उत्तर प्रदेश की PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति का विवाद कुछ ऐसे शुरू हुआ कि अब वह थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, आलोक और ज्योति ने एक दूसरे का खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है. वहीं, ज्योति का आरोप है कि आलोक और उनका परिवार दहेज और फॉर्च्यूनर कार की मांग कर रहा है. वहीं, आलोक का दावा है कि उन्होंने ज्योति को पढ़ाया-लिखाया जिसके बलबूते वह पीसीएस बनीं और अब उनका मनीष से एक्स्ट्रा मेरिटीरिअल अफयेर चल रहा है. वहीं, पति-पत्नी और वो की कहानी में हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर वो कौन है? आइए आपको खबर में मनीष दुबे के बारे में बताते हैं.
आपको बता दें कि मनीष दुबे फिलहाल महोबा में होमगार्ड के जिला कमांडेंट के पद पर तैनात हैं. इससे पहले उनकी तैनाती गाजियाबाद में थी. आपको बता दें कि मनीष शादी शुदा हैं.
पूरे विवाद पर मनीष ने क्या कहा?
बकौल मनीष दुबे, “हम परेशान हैं और अपना प्रोफेशनल काम भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं. इस मामले में हमारा बोलना समस्या को और उलझा देगा. हम नियमों से बंधे हैं. अगर हम आम व्यक्ति होते या टीचर होते तो बोल देते. हमारा इस कुर्सी पर बैठना गुनाह हो गया.” इस दौरान मनीष दुबे ने ये भी कहा, “मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. अच्छी-खासी नौकरी थी. मगर अब पता नहीं कहां आ कर फंस गया हूं.”
ज्योति ने आलोक के आरोपों को किया खारिज
बता दें कि ज्योति मौर्य ने अपने पति आलोक मौर्य के आरोपों से इनकार किया है. ज्योति ने भी आलोक पर कई आरोप लगाए हैं. ज्योति ने आलोक और उसके परिवार पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है तो वहीं आलोक का आरोप है कि ज्योति ने उनकी हत्या की साजिश रची है. दोनों तरफ से केस भी दायर हो चुका है. ज्योति मौर्य के मुताबिक, आलोक से तलाक का केस भी चल रहा है. फिलहाल सभी की नजरें इस पूरे विवाद पर बनी हुई हैं.