फीस जमा नहीं करने पर बेंच पर लिटाकर बच्चे की बेरहमी से पिटाई, महिला टीचर मुस्कुराती रही
संगम नगरी प्रयागराज में एक स्कूल के प्रबंधक पर बच्चे को तालिबानी सजा देने का आरोप लगा है. आरोप है कि बच्चे की फीस जमा…
ADVERTISEMENT
संगम नगरी प्रयागराज में एक स्कूल के प्रबंधक पर बच्चे को तालिबानी सजा देने का आरोप लगा है. आरोप है कि बच्चे की फीस जमा न होने पर बच्चे की बेरहमी से पिटाई की गई. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है. इस मामले में परिजनों की शिकायत पर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है.
प्रयागराज से 30 किलोमीटर दूर मेजा के खानपुर इलाके में योगेश गुप्ता एक निजी स्कूल के प्रबंधक है. आरोप है कि बच्चे की फीस जमा नहीं हुई थी. इस कारण बच्चे को तालिबानी सजा सुनाई गई.
पुलिस के मुताबिक, वीडियो तीन से चार महीने पुराना है. अब पीड़ित परिवार की तरफ से थाने पर लिखित तहरीर दी गई है. पुलिस ने आरोपी प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बेंच पर बच्चे को लिटाकर उसकी बेरहमी से डंडे से पिटाई की जा रही है. वहीं, पास में खड़ी एक महिला टीचर मुस्कुरा रही है. किसी ने बच्चे की पिटाई का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया और उसे वायरल कर दिया.
इसके बाद एक ऑडियो में बच्चे के माता-पिता स्कूल प्रबंधक की बातचीत का भी वायरल हुआ है, जिसमें वो प्रबंधक से बच्चे को पीटने का कारण पूछ रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई कराने की बात कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और इस बारे में प्रबंधक से पूछताछ की गई तो पता चला कि वीडियो तीन-चार महीने पुराना है. फिलहाल परिजनों की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
मेजा थाना इंचार्ज और पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये वीडियो लगभग चार महीने पुराना है. शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
प्रयागराज: आजाद पार्क में लगी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा से टपक रहा पानी, लोग हैरान, जानें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT