प्रयागराज में चापड़ से बस कंडक्टर का गला काटने वाले लारेब हाशमी का पुलिस ने किया ये हाल
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक सनसनी फैला देना वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां चलती बस में इंजीनियरिंग के लारेब हाशमी नामक छात्र ने कंडक्टर पर चापड से हमला कर दिया.
ADVERTISEMENT

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक सनसनी फैला देना वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां चलती बस में इंजीनियरिंग के लारेब हाशमी नामक छात्र ने कंडक्टर पर चापड से हमला कर दिया. हमले के बाद युवक बस से उतरकर फरार हो गया. घटना के चलते बस में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद बस कंडक्टर को आनन-फानन में प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.









