महंत नरेंद्र गिरी के करोड़पति गनर अजय कुमार सिंह फंसा, जानिए इसकी पूरी कहानी

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Mahant Narendra Giri News: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की सुरक्षा में तैनात रहे गनर अजय कुमार सिंह को आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई प्रारंभिक जांच में दोषी पाया गया है. इस मामले का मुकदमा कर्नलगंज थाने में दर्ज कर लिया गया है. अजय के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संगठन के इंस्पेक्टर की तरफ से कर्नलगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

दरअसल, बलिया का रहने वाला अजय कुमार 10 जुलाई 2005 में कौशांबी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हुआ था और 2012 में उसकी तैनाती प्रयागराज में कर दी गई. इसके बाद महंत नरेंद्र गिरि की सुरक्षा में अजय को लगा दिया गया. अजय की स्टाइल और पर्सनैलिटी अलग थी और कुछ दिनों में ही वह महंत नरेंद्र गिरि का खास बन गया. मगर नरेंद्र गिरी की 20 सितंबर 2021 को संदिग्ध मौत होने के बाद अजय को कौशांबी में तैनात कर दिया गया. इतना वक्त बीत जाने के बाद तमाम पुलिस के अधिकारी आए और गए, कई सिपाहियों के ट्रांसफर हुए लेकिन अजय को कोई हिला नहीं सका.

अलग थी अजय की लाइफ स्टाइल

अजय अपने गले मे मोटी सोने की चैन, महंगी घड़ी, ब्रांडेड कपड़े और जूते पहनने का शौक रखता था, जिसकी चर्चा विभाग और लोगों के बीच रहती थी. ऐसा कहा जाता है कि महंत नरेंद्र गिरी के बल पर अजय तमाम बड़े अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग कराने लगा. महंत भी अजय पर मेहरबान थे. उसपर भी वो खूब पैसा खर्च करते, जिससे अजय अपनी अलग लाइफ स्टाइल में जीने लगा. लोगों की मानें तो अजय महज 18 साल की सर्विस में ही करोड़पति हो गया था.

समाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने की थी शिकायत

अजय को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर की तरफ से 29 मई को भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी. शिकायती पत्र में कहा गया था एक कॉन्स्टेबल अजय सिंह करोड़ों की संपत्ति का मालिक है जिसके पास फॉर्च्यूनर, ऑल्टो और बुलेट मोटरसाइकिल भी है. उसकी पत्नी के नाम 2 फ्लैट भी खरीदे गए हैं, जो कि शहर के अल्लापुर में हैं. इनमें से एक 39.22 लाख और दूसरा 22 लाख की कीमत का है. इसका बलिया में भी करोड़ों रुपये का मकान है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जब इस मामले में कॉन्स्टेबल अजय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच कराई तो शुरुआती जांच में अजय को दोषी पाया गया जिसको लेकर कर्नलगंज थाने में भ्रष्टाचार निवारण संगठन के इंस्पेक्टर ठाकुरदास ने मुकदमा दर्ज करा दिया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT