शाइस्ता के बाद अब गुड्डू मुस्लिम की बारी! आज पुलिस ‘बमबाज’ के खिलाफ लेगी ये बड़ा एक्शन

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Shaista Parveen news: बीते कई महीनों से फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अब भगोड़ा घोषित कर दी गई है. इसके साथ ही अब पुलिस ने अतीक के खास गुर्गे गुड्डू मुस्लिम को भी भगोड़ा घोषित करने की तैयारी कर ली है. आपको बता दें कि आज यानी मंगलवार को गुड्डू मुस्लिम भी भगोड़ा घोषित कर दिया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या के वक्त मौके पर बम बरसाने वाले गुड्डू के खिलाफ 82 की कार्रवाई की जाएगी. खबर है कि गुड्डू मुस्लिम के प्रयागराज स्थित शिवकुटी इलाके वाले घर पर धूमनगंज पुलिस कार्रवाई करेगी.

गुड्डू पर पहले से है ये इनाम घोषित

गौरतलब है कि उमेश पाल शूटआउट कांड में गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है. वह उमेश पाल की हत्या के बाद से लगतार फरार चल रहा है और पुलिस को चकमा दे रहा है. जानकारी मिली है कि गुड्डू मुस्लिम का चकिया में भी एक पुराना मकान है, लेकिन पुलिस उसके शिवकुटी वाले मकान में कार्रवाई करेगी. पुलिस की कार्रवाई बाद बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी भगोड़ा घोषित हो जाएगा.

24 फरवरी के बाद से शाइस्ता भी फरार

मालूम है कि 24 फरवरी को हुए उमेश पाल शूटआउट केस के बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार है. इस बीच सोमवार को धूमनगंज पुलिस ने साइस्ता के मकान पर उसे भगोड़ा घोषित करने वाला नोटिस चस्पा किया है. इसके साथ ही साथ डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई गई. पुलिस ने अनाउंस कर चकिया इलाके में लोगों को शाइस्ता परवीन के भगोड़ा घोषित किए जाने की जानकारी भी दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

माफिया अतीक अहमद का परिवार चकिया के 297/205 एफ मकान में किराए पर रहता था. यह मकान जफर अहमद के नाम पर था. अतीक अहमद का पुश्तैनी मकान तोड़े जाने के बाद उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे इसी मकान में किराए पर रहते थे. पीडीए ने एक मार्च 2023 को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में अतीक के मकान को ध्वस्त कर दिया गया था.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT