प्रयागराज: जज के भाई से हीरे का हार, ₹1 लाख और आईफोन उड़ा ले गए चोर, CCTV में कैद हुआ मंजर

पंकज श्रीवास्तव

संगम के शहर प्रयागराज में एक नामी होटल से चोरों ने गजब कारनामा किया है. मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने एक जज के भाई…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

संगम के शहर प्रयागराज में एक नामी होटल से चोरों ने गजब कारनामा किया है. मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने एक जज के भाई का बैग चोरी कर लिया है, जिसमें हीरे का हार, आईफोन और एक लाख रुपये रखे होने की बात सामने आई है. वारदात तब हुई जज के भाई के बेटे की सगाई का कार्यक्रम होटल में चल रहा था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस ने चोरों की तलाश में खोजबीन शुरू कर दी है. खबर है कि सगाई समारोह की सीसीटीवी फुटेज में चोर बैग ले जाते दिख भी रहा है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है.

क्या है मामला?

12 मई को शहर के पॉश इलाके सिविल लाइन स्थित कान्हा श्याम होटल में जज के भाई के बेटे का सगाई समारोह था. मगर जो बैग वर पक्ष की ओर से लाया गया था, उसे चोरों ने चोरी कर लिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बैग में हीरे का हार, एक लाख रुपये और आईफोन रखा था. ये उपहार वर पक्ष की तरफ से वधु को दिया जाना था.

इसके बाद जज के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कर किया गया. वहीं, पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है.

अब शिव की नगरी काशी से मिर्जापुर को जोड़ते हुए प्रयागराज तक जाएगा क्रूज

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp