माफिया अतीक अहमद के बेटों की बाल सुधार गृह से हुई रिहाई, इसके बाद दोनों कहां गए?
माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों की बाल सुधार गृह से रिहा कर दिया गया है. माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों की रिहाई के बाद उन्हें उनकी बुआ रवीन कुरैशी के सुपुर्द कर दिया गया और वो उनको हटवा गांव लेकर चली गई है.
ADVERTISEMENT

Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों की बाल सुधार गृह से रिहा कर दिया गया है. बता दें कि 9 अक्टूबर को अतीक अहमद के दोनों बेटों को राजरूपपुर के बाल सुधार गृह से छोड़ दिया गया था. मगर जैसे ही उनकी रिहाई हुई तो सड़कों पर उनके समर्थकों ने लंबा काफिला निकाल कर जमकर जश्न मनाया. पटाखे फोड़े और घोड़े दौड़ाए गए. ‘शेर इज बैक’ और ‘सुल्तान’ जैसे गानों पर रील्स बना कर शोशल मीडिया पर शेयर किए गए, जो खूब वायरल हुए. मगर अब अतीक के बेटों की रिहाई का जश्न मनाने वालों पर पुलिस की निगाह टेढ़ी हो गई है. जश्न मनाने वालों की तलाश में अब पुलिस जुट गई है और उनकी पहचान की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, जश्न में शामिल कुछ लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए पुरामुफ्ती थाने लेकर भी आई है.









